RCB VS LSG LIVE 2024:एक बार फिर मयंक यादव का दिखा कमाल, आरसीबी हुई बेहाल

0
RCB VS LSG LIVE 2024:एक बार फिर मयंक यादव का दिखा कमाल, आरसीबी हुई बेहाल

RCB VS LSG LIVE 2024:एक बार फिर मयंक यादव का दिखा कमाल, आरसीबी हुई बेहाल: IPL 2024 में आरसीबी को एक बार फिर से अपने घर में हार का सामना करना पड़ा है।इस से पहले मैच में कोलकाता से एकतरफा तरीके से आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार लखनऊ ने भी आरसीबी को हरा दिया। बेंगलुरू में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 181 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी के बल्लेबाज फ्लॉप नजर आए। इसका नतीजा ये हुआ की आरसीबी टीम को इस मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Read More- T-20 World Cup से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, जानिए क्या है पूरा मामला?

RCB VS LSG LIVE 2024: नहीं चले बेंगलोर के बल्लेबाज

बेंगलुरू की टीम में बड़े-बड़े बल्लेबाज थे। लेकिन लखनऊ के खिलाफ कोई नहीं चल सका। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 33 रन महिपाल लोमरोर ने बनाए। रजत ने 21 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। विराट कोहली इस मैच में महज 22 रन बना सके। इस मैच में मैक्सवेल तो खाता भी नहीं खोल पाए। इनके अलावा कैमरन ग्रीन के बल्ले से सिर्फ 9 रन ही निकले।

Read More- Virat Kohli 2024:विराट के आलोचकों को हसी दिया करारा जवाब, कह दी ये बड़ी बात

RCB VS LSG LIVE 2024: मयंक यादव का कहर

लखनऊ की जीत की सबसे बड़ी वजह तेज गेंदबाज मयंक यादव और डी कॉक बने। दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपनी तेज रफ्तार गेंदों से बेंगलुरू को हैरान कर दिया। मयंक यादव ने 4 ओवर में 16 डॉट बॉल फेंकी और उन्होंने महज 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। मयंक ने ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार और ग्रीन को आउट कर बेंगलुरू के मिडिल ऑर्डर को दहला दिया।

RCB VS LSG LIVE 2024: छा गए क्विंटन डिकॉक

पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ के ओपनर क्विंटन डिकॉक ने शानदार बैटिंग की। डिकॉक ने इस पारी में 5 छक्कों के दम पर 56 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली।वहीँ पूरन ने भी 21 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। बतादें की पूरन ने आखिरी दो ओवरों में नाबाद 40 रनों की पारी खेली।

RCB VS LSG LIVE 2024: पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव

इस जीत के बाद लखनऊ की आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव आया है। लखनऊ ने 3 मैचों में दूसरी जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। लखनऊ अच्छे नेट रनरेट के दम पर गुजरात टाइटंस से आगे निकल गई है। बात करें आरसीबी की तो इस टीम ने 4 मैच खेले हैं इसमें से 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा हैं। आरसीबी अब पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *