RCB VS KKR: केकेआर ने आरसीबी को रोमांचक मुकाबले में हराया, आरसीबी को मिली 7वीं हार
RCB VS KKR: केकेआर ने आरसीबी को रोमांचक मुकाबले में हराया, आरसीबी को मिली 7वीं हार: बीती रात केकेआर और आरसीबी के बिच मुकाबला खेला गया। इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन टीम के सभी बल्लेबाज पूरी तरह खुलकर रन नहीं बना सके। इसके बावजूद भी कोलकाता ने 20 ओवरों में 222 रन बना दिए। केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए लेकिन उसके लिए असली इम्पैक्ट डाला फिल सॉल्ट और रमनदीप सिंह ने। जिन्होंने मिलकर सिर्फ 23 गेंदों में 72 रन बना दिए।
Read More- Rcb Vs Kkr 2024: बीती रात RCB को लगा डबल झटका, हार के साथ-साथ लाखों का नुकसान
RCB VS KKR: केकेआर की बल्लेबाजी
कोलकाता के लिए ओपनिंग में इस बार सुनील नरेन संघर्ष करते नजर आए। लेकिन फिल सॉल्ट ने बिना प्रेशर के हमला बोल दिया। पहले ओवर में सिराज पर छक्का-चौका और फिर चौथे ओवर में लॉकी फर्ग्युसन पर 6 बाउंड्री के साथ 28 रन कूटकर सॉल्ट ने बड़े स्कोर की नीव रखी। हालांकि इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाने से चूक गए और वो सिर्फ 14 गेंदों में 48 रन बनाकर विकेट गवा दिए। सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी भी कोई बड़ा स्कोर नहीं कर सके और एक ही ओवर में यश दयाल के शिकार बने।
RCB VS KKR: आरसीबी की बल्लेबाजी
RCB VS KKR: बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने 18 रन बनाए। उन्होंने अपनी बैटिंग से टीम को तेज शुरुआत दी। लेकिन तीसरे ओवर में हर्षित राणा की फुलटॉस को नोबॉल समझने की गलती में वो आउट हो गए। इस पर खूब बवाल हुआ और कोहली अंपायरों पर भड़के भी लेकिन रिप्ले में साफ दिखा कि वो आउट थे। वहीं फाफ डुप्लेसी भी इस बार कुछ नहीं कर सके। ऐसे में सारा दारोमदार रजत पाटीदार के ऊपर रहा। उन्होंने 52 रन की शानदार पारी खेली।इसके बाद विल जैक्स ने 55 रन की पारी खेली।
RCB VS KKR: रोमांचक मैच में हारी आरसीबी
RCB VS KKR: इसके बाद सुयश प्रभुदेसाई ने 24, दिनेश कार्तिक ने 25, कर्ण शर्मा 20 रन बना कर आउट हो गए। आखिरी ओवर में कर्ण ने 3 छक्का लगाकर मैच को एक तरफ़ा कर दिया। लेकिन बाद में स्टार्क ने 3 बॉल में वापसी करते हुए इस मैच के कोलकाता को वापसी करवा दिया। और 1 रन से जीता दिया।