RCB VS GG WPL 2 Score: लगातार 2 मैच जीतकर आरसीबी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर, गुजरात के लिए बढ़ रही हैं मुश्किलें

0
RCB VS GG WPL 2 Score: लगातार 2 मैच जीतकर आरसीबी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर, गुजरात के लिए बढ़ रही हैं मुश्किलें

RCB VS GG WPL 2 Score: लगातार 2 मैच जीतकर आरसीबी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर, गुजरात के लिए बढ़ रही हैं मुश्किलें: बीती रात मंगलवार को महिला आईपीएल 2024 का पांचवा मुकाबला खेला गया था। जिसमे आरसीबी और गुजरात टीम के बिच मैच खेला गया। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों ने इस सीजन 1-1 मैच खेले थे। जिसमे आरसीबी पहला मैच जीत कर यहाँ पहुंची थी तो वहीं गुजरात की टीम अपना पहला मुकाबला हार कर पहुंची थी। गुजरात की टीम को ये मुकाबला जीतने की काफी जरुरत थी।लेकिन शायद वो हुआ जो की गुजरात की टीम नहीं चाहती थी। आइए जानते है पुरे मैच का हाल।

RCB VS GG WPL 2 Score: आरसीबी की जीत

RCB VS GG WPL 2 Score: कल यानि मंगलवार की रात को आरसीबी और गुजरात के बिच महिला आईपीएल 2024 का 5वां मैच खेला गया। गेंदबाजो के दमदार खेल के बाद कप्तान स्मृति मंधाना की शानदार पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने मंगलवार को विमंस प्रीमियर लीग के मैच में गुजरात जायंट्स को आठ विकेट से करारी शिकस्त दे दी। बेंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने गुजरात को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। गुजरात की टीम 20 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 107 रन ही बना सकी। आरसीबी ने ये टारगेट सिर्फ 12.3 ओवरों में दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इसी के साथ आरसीबी ने इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली। पहले मैच में आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को हराया था।

Read More- Ishan Kishan: अपने कमबैक गेम में ही खत्म हो गया ईशान का खेल, महज 12 गेंद में हो गया काम तमाम

RCB VS GG WPL 2 Score: टॉप पर है आरसीबी

RCB VS GG WPL 2 Score: स्मृति ने इस मुकाबले में तूफानी पारी खेली और ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए। एस मेघना ने स्मृति का साथ दिया। मांधना तेजी से रन बना रहीं थी तो मेघना स्ट्राइक रोटेट कर रही थीं। इस जीत के बाद आरसीबी की टीम महिला आईपीएल 2024 के पॉइंटस टेबल में पहले नंबर पर आ गई है। आरसीबी के हिस्से में दो मैचों में दो जीत के साथ चार पॉइंट्स हैं। मुंबई इंडियंस की टीम के भी चार पॉइंट हैं। लेकिन आरसीबी का नेट रन रेट मुंबई से काफी बेहतर है। आपको बतादें की गुजरात की ये लगातार दूसरी हार है। गुजरात की टीम अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई है।

Read More- Shreyas Iyer: BCCI और रोहित के बयान के बाद श्रेयस अय्यर का बदला फैसला, 2nd सेमीफइनल मुकाबले में खेलते नजर आएंगे अय्यर

RCB VS GG WPL 2 Score: मंधाना की पारी

RCB VS GG WPL 2 Score: 108 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी को हालांकि पहला झटका काफी जल्दी लग गया था। आरसीबी टीम ने अपना पहला विकेट चौथे ओवर में ही खो दिया था। एश्ले गार्डनर ने सोफा डिवाइन को पवेलियन की राह दिखाई। सोफी गर्डनर की गेंद पर मेघना सिंह को कैच दे बैठी। उन्होंने सिर्फ छह रन की ही पारी खेली । दूसरे छोर से कप्तान मंधाना तेजी से रन बना रही थीं और बल्लेबाज मेघना उनका साथ दे रही थीं। मंधाना अपने एक और अर्धशतक की तरफ बढ़ती हुई दिख रही थीं। लेकिन तनुजा कंवर की गेंद पर वो सीधा कैच उन्हें ही दे बैठीं और अपने अर्धशतक से 7 रन से चूक गईं। मंधाना ने 27 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाए।

RCB VS GG WPL 2 Scoreआरसीबी की कसी हुई गेंदबाजी

RCB VS GG WPL 2 Score: पहले रेणुका सिंह और सोफी मोलीनेयुक्स ने अपनी शानदार गेंदबाजी से गुजरात की बल्लेबाजों को रोके रखा और लगातार विकेट चटकाते रहीं। रेणुका ने अपने चार ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा सोफी ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। आरसीबी की कप्तान मंधाना ने सात गेदंबाजों का उपयोग किया। गुजरात की तरफ से ओपनर बल्लेबाज हरलीन देओल ने 22 रनों की अच्छी पारी खेली। मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाज डायलान हेमलता ने नाबाद 31 रन बनाकर टीम का स्कोर 100 के पार तक पहुंचाया। स्नेह राणा ने 12 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *