RCB VS GG WPL 2 Live: आरसीबी और गुजरात के बिच खेला गया रोमांचक मुकाबला, गुजरात को मिली इस सीजन की पहली जीत

0
RCB VS GG WPL 2 Live: आरसीबी और गुजरात के बिच खेला गया रोमांचक मुकाबला, गुजरात को मिली इस सीजन की पहली जीत

RCB VS GG WPL 2 Live: आरसीबी और गुजरात के बिच खेला गया रोमांचक मुकाबला, गुजरात को मिली इस सीजन की पहली जीत: बीती रात महिला आईपीएल में आरसीबी और गुजरात टीम के बिच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच से पहले ज्यादातर लोगो का ये मानना था की ये मैच आरसीबी आसानी से अपने नाम कर लेगी। इसका ये भी एक कारण है की गुजरात की टीम अपने पिछले 4 मुकाबले हार के आयी थी। और इस सीजन एक भी मैच नहीं जीती थी। वहीं आरसीबी की टीम इस सीजन पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर काबिज थी तो जाहिर सी बात है सब ने ये ही सोचा की आरसीबी को आसानी से जीत मिल जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Read More- Ravichandran Ashwin: 500 विकेट्स लेने वाले अश्विन क्या आज इंग्लैंड की कमर तोड़ कर अपना 100वां मुकाबला को यादगार बना पाएंगे ?

RCB VS GG WPL 2 Live: गुजरात की बल्लेबाजी

RCB VS GG WPL 2 Live: महिला आईपीएल 2024 का 13वां मुकाबला कल दिल्ली के स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में गुजरात की कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। और गुजरात की शुरुवात भी लाजवाब रही थी। गुजरात के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी कर दी। Laura Wolvaardt ने इस इनिंग में 13 चौके की मदद से 76 रन बनाकर आउट हो गई। लेकिन कप्तान Beth Mooney का प्रहार नहीं रुका। गुजरात की कप्तान Beth Mooney ने इस इनिंग में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 85 रन की नाबाद पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल पाई। और गुजरात का स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान में 199 रन हो गया था ।

Read More- Rishabh Pant 2024:फिट होने के बाद भी टीम में पंत की जगह पक्की नहीं, जानिए ऐसा क्या है मामला

RCB VS GG WPL 2 Live: आरसीबी की बल्लेबाजी

RCB VS GG WPL 2 Live: 200 रन का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम की शुरुवात ठीक थक रही। इस टीम का पहला विकेट 31 रन पर गिरा। इस टीम के पास इतने शानदार खिलाडी होने के बाद भी आरसीबी ये मैच में पिछड़ते हुए नजर आई। Georgia Wareham के तूफानी 48 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन वो रन आउट हो गई। इनके अलावा Richa Ghosh ने 30,Smriti Mandhana ने 24,Ellyse Perry ने भी 24, और Sophie Devine ने 23 रन का योगदान दिया। आरसीबी की हार की ये भी एक बड़ी वजह थी की ये टीम की ओर से किसी ने बड़ी पारी नहीं खेली। 20 ओवर में आरसीबी ने 8 विकेट के नुकसान में 180 रन ही बनाए। और ये मुकाबला 19 रन से गवाना पड़ा।

RCB VS GG WPL 2 Live: नहीं चले गेंदबाज

RCB VS GG WPL 2 Live: इस मैच में गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई। इस मैच में गेंदबाज उतने विकेट नहीं ले पाए। बात करें आरसीबी टीम की तो इस टीम की ओर से Sophie Molineux और Georgia Wareham ने 1-1 विकेट लिए। बाकि के 3 विकेट रन आउट के तौर पर मिले। गुजरात की बोलिंग की बात करें तो इस टीम के गेंदबाज आरसीबी से थोड़े ज्यादा असरदार नजर आए। Ashleigh Gardner ने इस मैच में 2 विकेट हासिल किये। इनके अलावा Kathryn Emma Bryce और Tanuja Kanwar को 1-1 विकेट मिला। इस टीम की भी मिलती झूलती कहानी है आरसीबी के भी 4 विकेट रन आउट के रूप में गए। इस मुकाबले में हार के बावजूद आरसीबी की टीम पॉइंट्स टेबल पर नंबर 2 पर कायम है। इसकी ये वजह है की आरसीबी का नेट रन रेट अच्छा है। गुजरात की बात करे तो ये टीम अंतिम में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *