Rcb Squad Ipl 2024- Rcb की टीम कितनी है Ipl 2024 के लिए तैयार, जानिए क्या है इस टीम का वीक पॉइंट
Rcb Squad Ipl 2024- Rcb की टीम कितनी है Ipl 2024 के लिए तैयार, जानिए क्या है इस टीम का वीक पॉइंट -विराट कोहली की टीम RCB आईपीएल 2024 के लिए तैयार है। अब बस आईपीएल शुरू होने की तारीख का इंतजार है। देखते है RCB टीम आईपीएल 2024 के लिए कितनी तैयार है। फैंस को RCB टीम का पहला टाइटल के आने का इंतजार है। RCB के फैंस पिछले कई सालो से एक ट्रॉफी के लिए तरस रहे हैं। RCB में एक से बड़े एक खिलाड़ी आने के बाद भी ये टीम ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है। फैंस हर साल RCB से उम्मीद लगाए बैठे रहते है की इस सीजन टीम ट्रॉफी जीतेगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाता।
Rcb Squad Ipl 2024 ऑक्शन के बाद से RCB फैंस हैं नाराज-
Rcb Squad Ipl 2024 -आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन में हर टीम ने अपने लिए खिलाड़ियों को शामिल किया। लेकिन RCB की टीम ने ऑक्शन में कुछ ज्यादा ही पैसे खर्च कर के सब साधारण खिलाडी लेने के बाद से ही फैंस RCB के टीम मैनेजमेंट पर आग बबूला हो गए थे। ऑक्शन के बाद से RCB फैंस काफी निराश थे। लेकिन फिर भी उनके मन में ये उम्मीद है की RCB की टीम 2016 में जैसा प्रदर्शन की थी वैसा ही प्रदर्शन इस सीजन भी करेगी। लेकिन कहीं ना कहीं RCB के फैंस को भी पता है की उनकी बैटिंग लाइनअप भले ही कितनी गहरी हो लेकिन हर बार की तरह उनकी टीम में कोई अच्छा बॉलर नहीं है। अब देखना ये होगा की क्या RCB की टीम 2024 में अच्छा प्रदर्शन कर पाती है या नहीं।
Rcb Squad Ipl 2024 आईपीएल 2024 के लिए RCB की बल्लेबाजी –
Rcb Squad Ipl 2024 -RCB ने इस सीजन के लिए कई खिलाड़ी शामिल किये हैं जो की टीम के लिए मैच विनर शामिल हो सकते हैं। RCB की बैटिंग लाइनअप बहुत ही शानदार है। इस लाइनअप में Faf du Plessis, Virat Kohli, Rajat Patidar, Suyash Prabhudessai, Saurav Chauha, Mahipal Lomror, Glenn Maxwell, Manoj Bhandage, Tom Curran, Swapnil Singh, Will Jacks , Cameron Green शामिल हैं। इनमे से ओपनिंग में Faf du Plessis और Virat उतरेंगे। मिडिल आर्डर में Rajat Patidar, Glenn Maxwell, Cameron Green,Dinesh Kartik होंगे। इसको देख कर लगता है की बल्लेबाजी काफी अच्छी है। ये बल्लेबाजी लाइनअप हर टीम को डरा सकती है और बड़ा स्कोर भी बना सकती है।
Rcb Squad Ipl 2024 आईपीएल 2024 के लिए RCB की गेंदबाजी-
हर सीजन की तरह RCB टीम में इस बार भी गेंदबाजों की कमी है। जो गेंदबाज शुरुवात में विकेट्स निकाले। सिराज को छोड़ दे तो उनके आलावा कोई उतना असरदार गेंदबाज नहीं है। आइये नजर डालते है RCB के बोलिंग लाइनअप पर। RCB टीम में Akash Deep, Mohammed Siraj, Karn Sharma, Rajan Kumar, Reece Topley, Himanshu Sharma, Alzarri Joseph, Lockie Ferguson , Yash Dayal, Vijaykumar Vyshak, Mayank Dagar इस टीम में इतने गेंदबाज होने के बावजूद भी ऐसे कोई गेंदबाज नहीं है जो की विपक्षी के लिए घातक साबित हो। Lockie Ferguson और Tom Curran को चोट लगी है इन दोनों को लेकर फ़िलहाल कोई अपडेट नहीं आई है।