IPL 2024: RCB के कप्तान का फूटा गुस्सा, मैच के बाद इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार
IPL 2024: RCB के कप्तान का फूटा गुस्सा, मैच के बाद इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को IPL 2024 सीज़न में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस ने उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मैच में 7 विकेट से हरा दिया. लगातार चार हार के बाद RCB 10 टीमों की अंक तालिका में नौवें स्थान पर खिसक गई है. RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस IPL 2024 में टीम के मौजूदा प्रदर्शन से खुश नहीं हैं.
Also Read – T-20 WC 2024: राजस्थान के इन खिलाड़ियों को मिल सकती है T-20 विश्वकप में जगह, देखिये पूरी लिस्ट
RCB के कप्तान का धैर्य जवाब दे गया
RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 7 विकेट से मिली हार के बाद अपनी निराशा जाहिर की. डु प्लेसिस ने कहा, “यह हार निगलना बहुत मुश्किल है. पिच बहुत गीली थी और मुझे कुछ टॉस जीतने की जरूरत है. उन्होंने बहुत अच्छा खेला और हम पर दबाव बनाया. हमने मैच के दौरान, खासकर पावरप्ले में, काफी गलतियां कीं.”
हार का ठीकरा फोड़ना
डु प्लेसिस ने कहा, “हमें पता था कि ओस एक बड़ा कारक होगा. हमें 250 से ज्यादा रन बनाने की जरूरत थी, लेकिन उन्होंने 196 रन को बहुत कम बना दिया. आप जानते हैं कि ओस आने पर आपको बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी. गेंद बहुत गीली थी, इसे कई बार बदला गया और गेंदबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा. हमने कुछ महत्वपूर्ण मौके भी गंवाए, हम तब अच्छी स्थिति में चल रहे थे जब मैं और पाडीकल साझेदारी कर रहे थे, लेकिन उन्होंने अच्छी वापसी की.”
प्रतिभाशाली जसप्रीत बुमराह
डु प्लेसिस ने मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, “जब भी आप उन्हें (जसप्रीत बुमराह) गेंद के साथ देखते हैं, तो आपको लगता है कि आपको उन पर दबाव बनाना होगा. लेकिन उनमें बहुत प्रतिभा है. वह दबाव में भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं, एक ही तरह की एक्शन से गेंदबाजी करते हैं और उनकी गेंदबाजी में काफी विविधता होती है. मुझे लगता है कि लसिथ मलिंगा के मार्गदर्शन में वह और भी बेहतर हो गए हैं.”
बल्ले से रन जुटाने होंगे
डु प्लेसिस ने कहा, “हमें उनकी टीम में होना अच्छा लगता (मुस्कुराते हुए). हमें बल्ले से रास्ते खोजने होंगे, बड़े स्कोर बनाने होंगे. हम जानते हैं कि हमारी गेंदबाजी हमारी सबसे मजबूत पक्ष नहीं है, लेकिन हमें इसे संभालने के तरीके खोजने होंगे. हमें रचनात्मक होना होगा, बल्ले से कड़ी मेहनत करनी होगी और शुरुआती 4-5 ओवरों का अधिकतर फायदा बल्लेबाजी में उठाना होगा.”
जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट और सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की विस्फोटक पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से हराया
जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन (पांच विकेट) और सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से हरा दिया.