Rcb-इस साल 2024 में भी गेंदबाजी में कमजोर नजर आ रही है Rcb, क्या इस साल ट्रॉफी जीतने में कामियाब हो पाएगी Rcb की टीम?

0
Rcb-इस साल भी गेंदबाजी में कमजोर नजर आ रही है Rcb, क्या इस साल ट्रॉफी जीतने में कामियाब हो पाएगी Rcb की टीम?

Rcb-इस साल भी गेंदबाजी में कमजोर नजर आ रही है Rcb, क्या इस साल ट्रॉफी जीतने में कामियाब हो पाएगी Rcb की टीम? आईपीएल शुरू हुए इतने साल हो गए है। लेकिन फिर भी आईपीएल में 3 ऐसी टीम है जो की अभी तक ट्रॉफी जीतने में कामियाब नहीं हो पाई हैं। उनमे से Rcb,Dc aur Pbks की टीम शामिल है। इनके आलावा हर टीम ने ट्रॉफी को अपने नाम की है। खास कर के Rcb को ट्रॉफी ना जीतने पर खुब ट्रोल किया जाता है। क्यों की इस टीम के लिए इतने दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं। लेकिन फिर भी ये टीम ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं रही है। विराट कोहली इस दौर के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक है। फिर भी ये टीम नहीं जीत पाती आइए जानते हैं क्या है वजह।

Read More- Mi Squad Ipl 2024- क्या हार्दिक पांड्या के आने के बाद मुंबई मचा पाएगी इस सीजन धमाल, और अचानक क्यों मिला हार्दिक को इतना हेट ?

Rcb :2016 में Rcb का प्रदर्शन-

Rcb साल 2016 के लिए सबसे बेहतरीन साल और सबसे बेहतरीन सीजन रहा। इस सीजन में विराट कोहली ने रिकॉर्ड एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन स्कोर किए। इतना ही नहीं उनके टीम में उस समय एक से बढ़ कर एक बड़े खिलाड़ी भी थे। लेकिन फिर भी ये टीम सीजन में ट्रॉफी अपने नाम करने में नाकामियाब रही। इस सीजन में विराट के आलावा इस टीम में chris gayle, ab deviliers, shane watson, mandeep singh और भी बड़े खिलाड़ी थे। लेकिन फिर भी आरसीबी फाइनल तक आ कर हार गई।

Read More- Jasprit Bumrah update- बुमराह इन 3 गेंदबाजों को पछाड़ कर बने टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज, तोड़े कई रिकॉर्ड

Rcb की बोलिंग-

Rcb की बोलिंग शुरुवात से ही कमजोर नजर आई है। इतने सीजन बीत चुके हैं। लेकिन फिर भी आरसीबी अच्छे बॉलर नहीं ला पाई। हर सीजन में फ़ँस को आरसीबी की बोलंग ने निराश किया है। आरसीबी की बल्लेबाजी का भार कोहली के उपर है लेकिन फिर भी आरसीबी की मैनेजमेंट अभी तक आरसीबी के लिए अच्छे बोव्लेर्स का चयन नहीं कर पाए हैं। इस वजह से आरसीबी ट्रॉफी जितने में सफल नहीं हो पाई है। फैंस को बस ये बात का इंतजार है की कब आरसीबी ट्रॉफी जीते और कब सेलिब्रेशन हो। लेकिन आरसीबी की टीम ने फैंस को ये जश्न मनाने का मौका नहीं दिया है। देखना ये होगा की क्या आरसीबी की टीम अपने फैंस को इस साल जश्न मनाने का मौका देगी या फिर से अगले साल तक फैंस को जीत की उम्मीद देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *