Rcb 2024 Update: आरसीबी के इन तीन खिलाड़ी जीता सकते है टीम को ट्रॉफी, जानिए कौन-कौन है?

0
Rcb 2024 Update: आरसीबी के इन तीन खिलाड़ी जीता सकते है टीम को ट्रॉफी, जानिए कौन-कौन है?

Rcb 2024 Update: आरसीबी के इन तीन खिलाड़ी जीता सकते है टीम को ट्रॉफी, जानिए कौन-कौन है? विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के 16 सीजन में अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है। इस टीम के पास काफी अच्छे और बड़े खिलाड़ी हैं। लेकिन इसके बावजूद भी टीम खिताब से दूर रही है। आरसीबी पिछले सीजन के पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर रही थी। आरसीबी ने 14 मैच खेले थे और 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। बतादें की इस सीजन आरसीबी को विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2024 का खिताब जीता सकते हैं। ये तीनों ही खिलाड़ी इस टीम की ताकत हैं।

Read More- Ravichandran Ashwin 2024: ने खुद का ही उडाया मजाक, मजाक-मजाक में कहा, ‘अभी तक नहीं सुधार हुआ’

Rcb 2024 Update: ग्लेन मैक्सवेल

Rcb 2024 Update: ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर मैक्सवेल अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग को लेकर जाने जाते हैं। मैक्सवेल इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ ही आईपीएल में भी बड़ा करनामा कर चुके हैं। मैक्सवेल ने आईपीएल टूर्नामेंट में 18 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने अब तक 124 मैचों में 2719 रन बना चुके हैं। उनका इस आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 95 रन रहा है। मैक्सवेल ने बैटिंग के साथ बॉलिंग में भी कमाल दिखाया है। मैक्सवेल 31 विकेट ले चुके हैं। मैक्सवेल आरसीबी की बड़ी ताकत हैं।लेकिन मैक्सवेल इस बार टीम को खिताब दिला सकते हैं।

Read More- Harry Brook: IPL 2024 शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को लगा झटका, हैरी ब्रूक नहीं होंगे इस साल आईपीएल का हिस्सा

Rcb 2024 Update: फाफ डु प्लेसिस

Rcb 2024 Update: डु प्लेसिस एक काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। लेकिन फिलहाल वो आरसीबी का हिस्सा हैं और कप्तान हैं। फाफ ने इस टूर्नामेंट में 130 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4133 रन बनाए हैं। इस दौरान फाफ ने 33 अर्धशतक लगा चुके हैं।वो मैक्सवेल और कोहली के साथ कई बार अच्छी साझेदारी निभा चुके हैं। वे इस बार आरसीबी को खिताब दिला सकते हैं।

Rcb 2024 Update: विराट कोहली

कोहली ने अपने डेब्यू आईपीएल मैच में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने जो किया, वो इतिहास बन गया। कोहली आईपीएल के साथ-साथ अब इंटरनेशनल मुकाबले में क्रिकेट के भी बादशाह हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 237 मैच खेले हैं। इस दौरान कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 7263 रन बनाए हैं। वो 7 शतक और 50 अर्धशतक लगा चुके हैं। कोहली ने आईपीएल में 4 विकेट भी लिए हैं। वे टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं। विराट कोहली इस बार जरूर कोशिश करेंगे कि टीम ट्रॉफी जितने के लिए खूब अच्छा खेले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *