Ravichandran Ashwin Latest News 2024: अश्विन के घर जाने के फैसले पर रोहित के बयान ने जीत लिया सबका दिल, जाने क्या कहा कप्तान रोहित ने?
Ravichandran Ashwin Latest News: अश्विन के घर जाने के फैसले पर रोहित के बयान ने जीत लिया सबका दिल, जाने क्या कहा कप्तान रोहित ने? टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा ने राजकोट टेस्ट के बाद अश्विन के मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होने अश्विन के राजकोट टेस्ट बीच में ही छोड़कर चले जाने पर अपनी राय दी है। रोहित ने जो कहा वो सबका दिल जीत लेने वाला रहा। उन्होंने कहा कि जब बात परिवार की आती है तो फिर मन में कोई और दूसरा ख्याल ही नहीं रहता। फैमिली सबसे टॉप प्रायोरिटी पर रहती है। अश्विन की जगह कोई भी होता तो वो यही करता।
Ravichandran Ashwin Latest News :क्या है ये मामला-
Ravichandran Ashwin Latest News :राजकोट टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अचानक ही अश्विन टेस्ट मैच बीच में ही छोड़कर घर चले जाने की खबर सामने आई थी। अश्विन के टेस्ट मैच के बीच से हटने की वजह फैमिली इमरजेंसी को बताया गया था। इसके चलते अश्विन तीसरे दिन के खेल में टीम इंडिया के साथ नहीं थे। हालांकि, फिर चौथे दिन वो टीम इंडिया के साथ वापस जुड़ गए।
Ravichandran Ashwin Latest News :रोहित का अश्विन को लेकर बयान-
Ravichandran Ashwin Latest News :रोहित ने अश्विन को लेकर राजकोट टेस्ट के बाद जो कहा वो खूब सुर्खियों में रहा और सबका दिल जीत लिया। मैच के बाद रोहित ने कहा कि बेशक मैच के बीच में सबसे एक्सपीरियंस बॉलर को खोना आसान नहीं होता। लेकिन जब बात परिवार की आती है तो फिर बाकी चीजें छोटी हो जाती है। फैमिली सबसे उपर होती है। अश्विन अपने परिवार के पास जाना चाहते थे और, हम सब उनके इस फैसले में उनके साथ खड़े थे। रोहित ने ये बात माना कि अश्विन ने जो फैसला किया वो बिल्कुल सही फैसला था। ये उनके लिए और परिवार दोनों के लिए काफी अच्छा रहा। बताया गया कि अश्विन के घर जाने के लिए BCCI की ओर से एक खास चार्टर्ड प्लेन का भी इंतजाम किया गया था। अश्विन उसी प्लेन से घर गए और फिर वापस लौट भी आए।
Ravichandran Ashwin Latest News :इस सीरीज में अश्विन का परफॉरमेंस-
Ravichandran Ashwin Latest News :राजकोट टेस्ट में अश्विन के परफॉर्मेन्स की बात करें तो पहली पारी में 37 रन बनाने के अलावा अश्विन ने दोनों पारियों को मिलाकर 2 विकेट हासिल किये। इसमें से एक विकेट उन्होंने दूसरी पारी में घर से वापसी के बाद लिए। अश्विन ने दूसरी पारी में बैटिंग नहीं की। भारत ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रन के बड़े अंतर से हराया और इसी के साथ टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। अश्विन ने इन तीनों टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट्स हासिल किये हैं। इस सीरीज में अश्विन ने एक कीर्तिमान भी हासिल किया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट्स हासिल करने का कीर्तिमान इस सीरीज में हासिल किया है।