Ranji Trophy semi Final Result:सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश को हरा कर विदर्भ फाइनल में, 10 मार्च को होगी मुंबई से फाइनल में भिड़ंत

0
Ranji Trophy semi Final Result:सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश को हरा कर विदर्भ फाइनल में, 10 मार्च को होगी मुंबई से फाइनल में भिड़ंत

Ranji Trophy semi Final Result:सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश को हरा कर विदर्भ फाइनल में, 10 मार्च को होगी मुंबई से फाइनल में भिड़ंत: रणजी ट्रॉफी 2023-24 का सेमीफइनल मुकाबला मध्यप्रदेश और विधर्व के बिच में खेला जा रहा था। जिसमे विदर्भ ने मध्यप्रदेश को रणजी ट्रॉफी 2023-24 में सेमीफानल में हरा कर इस सीजन फाइनल में जगह बना ली है। विधर्व ने बुधवार यानि आज पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 62 रनों से हरा दिया। यश राठौर को इस सेमीफइनल मुकाबले के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने विदर्भ के लिए लाजवाब बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए सेमीफइनल में शतक जड़ दिया था। अब फाइनल मुकाबले में मुंबई का सामना विदर्भ के साथ होगा। ये फाइनल मैच 10 मार्च को होना है।

Read More- Sachin Tendulkar 2024:रणजी ट्रॉफी को लेकर मास्टर ब्लास्टर ने दिया ये बयान, BCCI के इस फैसले से खुश है सचिन

Ranji Trophy semi Final Result: विदर्भ की शुरुवात

Ranji Trophy semi Final Result: बतादें की विदर्भ टीम की सेमिफाइनल में शुरुआत खराब अच्छी नहीं रही थी। लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ा तो बाद में अच्छा खेल कर इस टीम ने खेल का रुख ही बदल दिया। विदर्भ की टीम पहली पारी में सिर्फ 170 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। इस दौरान इस टीम के ओपनर अथर्व ने 39 रनों की पारी खेली। और करुण नायर ने अर्धशतक लगाया।करुण नायर ने 105 गेंदों में 63 रन बनाए। कप्तान अक्षय महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। वही इस टीम के 3 खिलाड़ी 0 पर आउट हो गए।

Read More- Ind Vs Eng 5th Test:धर्मशाला टेस्ट में ये कीर्तिमान हासिल कर लेंगे आर अश्विन, जानिए क्यों अश्विन को टीम से निकालने की हो रही थी बातें

Ranji Trophy semi Final Result: मध्य प्रदेश की पहली पारी

Ranji Trophy semi Final Result: मध्य प्रदेश के लिए आवेश खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 15 ओवरों में 49 रन देकर 4 बड़े विकेट लिए। इनके अलावा कुलवंत और वेंकटेश अय्यर ने 2-2 विकेट लिए। मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 252 रन बनाए। मध्य प्रदेश के लिए हिमांशु मंत्री ने शतक जमाया था। हिमांशु ने 265 गेंदों में 126 रन बनाए। हालांकि उनका शतक टीम के काम नहीं आ सका। इस दौरान विदर्भ के लिए उमेश यादव ने 3 विकेट झटके।इनके अलावा यश ठाकुर को भी 3 विकेट मिले।

Ranji Trophy semi Final Result: विदर्भ की वापसी

Ranji Trophy semi Final Result: विदर्भ ने पहली पारी खराब होने के बाद दूसरी पारी में शानदार वापसी कर ली। विदर्भ की टीम ने ऑल आउट होने तक बेहतरीन 402 रन बनाए। इस दौरान खिलाड़ी यश राठौर ने शतक जमा दिया। यश ने 200 गेंदों का सामना करते हुए 141 रन बना दिए। यश की इस पारी में 18 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल रहे। विदर्भ के कप्तान अक्षय ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 139 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बनाए। इस दौरान उनके इस पारी में 8 चौके लगाए। इनके अलावा अमन ने 59 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके जवाब में मध्य प्रदेश की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 258 रन ही बना सकी। इस तरह से मध्य प्रदेश को 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *