Ranji Trophy Quater Final 2024:सरफराज के छोटे भाई ने शानदार प्रदर्शन करने के बाद ये कहावत को किया सच ‘बड़े बड़े मियाँ तो बड़े मियाँ छोटे मियाँ सुबहानल्लाह’

0
Ranji Trophy Quater Final 2024:सरफराज के छोटे भाई ने शानदार प्रदर्शन करने के बाद ये कहावत को किया सच 'बड़े बड़े मियाँ तो बड़े मियाँ छोटे मियाँ सुबहानल्लाह'

Ranji Trophy Quater Final 2024:सरफराज के छोटे भाई ने शानदार प्रदर्शन करने के बाद ये कहावत को किया सच ‘बड़े बड़े मियाँ तो बड़े मियाँ छोटे मियाँ सुबहानल्लाह’: पिछले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ सरफराज खान ने डेब्यू अपना टेस्ट डेब्यू किया। सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक बना कर खास रिकॉर्ड बना दिए। अब सरफराज खान के भाई मुशीर खान का जलवा देखने को मिला है। आइए जानते है सरफराज के भाई ने ऐसा क्या कर दिया जो अब वो भी खूब सुर्खियों में आ रहे हैं।

Read More- Ind Vs Eng 4th Test Match Live: इंग्लैंड की डूबती नैया को रुट के शतक ने पार लगाया, दूसरे दिन भारत को लेने होंगे जल्दी विकेट

Ranji Trophy Quater Final 2024:सरफराज के बाद मुशीर का कमाल

Ranji Trophy Quater Final 2024: आपको बतादें दरअसल, मुशीर खान ने रणजी ट्रॉफी क्वॉटर फाइनल मैच में शानदार शतक बनाया है। ये शतक मुशीर खान का पहला फर्स्ट क्लास शतक है। मुशीर खान ने अंडर19 वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाया था। अब मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी क्वॉटर फाइनल मैच में शतक बनाकर मुशीर ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। रणजी ट्रॉफी क्वॉटर फाइनल मैच में मुंबई के सामने बड़ौदा की चुनौती है।

Read More- Aus Vs Nz 2nd T-20: एडम जंपा के सामने बेबस नजर आए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज, 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में हुए नाकाम

Ranji Trophy Quater Final 2024: बड़ौदा और मुंबई के बिच क्वॉटर फाइनल

Ranji Trophy Quater Final 2024: मुंबई ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक मुशीर खान के शतक की वजह से 5 विकेट पर 248 रनों का स्कोर बनाया है। सरफराज खान के भाई मुशीर खान 216 गेंदों पर 128 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके जड़े हैं। इससे पहले मुंबई के दिग्गज अंजिक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाज जल्दी पवैलियन लौट गए। लेकिन मुशीर खान ने अपनी टीम को मुश्किल से निकाल लिया। अब कल दूसरे दिन मुशीर अपने स्कोर में कितने और रन जोड़ते है ये देखने की बात है।

Ranji Trophy Quater Final 2024: सरफराज का डेब्यू में प्रदर्शन

Ranji Trophy Quater Final 2024: आपको बतादें की इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मुशीर खान के भाई सरफराज खान ने डेब्यू किया था। सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 66 गेंदों पर 62 रन बनाए। हालांकि जडेजा की गलत कॉल की वजह से वो रन आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया था। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 72 गेंदों पर 68 रन बनाकर नॉटआउट रहे। सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट के बाद काफी सुर्खियां बटोरी थी। वहीं, अब सरफराज खान के भाई मुशीर खान फर्स्ट क्लास मैचों में पहले शतक के बाद सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई फैंस का मानना है कि मुशीर खान जल्द टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *