Ranji Trophy 2023-24 के फाइनल में अय्यर-मुशीर का कहर, विदर्भ के लिए जितना हुआ मुश्किल
Ranji Trophy 2023-24 के फाइनल में अय्यर-मुशीर का कहर, विदर्भ के लिए जितना हुआ मुश्किल: Ranji Trophy final 2023-24 का फाइनल मुकाबला मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है। फाइनल के तीसरे दिन इस मैच का पहला शतक आया है। ये शतक जड़ने वाला कोई और नहीं बल्कि सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान हैं। मुशीर ने मुंबई के लिए दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा। अजिंक्य रहाणे की शानदार पारी के बाद उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचाया। मुंबई की टीम अब इस फाइनल में अच्छी स्थिति में नजर आ रही है।
Read More- Kkr Update: IPL 2024 शुरू होने से पहले केकेआर के केम्प में कभी खुशी, कभी गम का माहौल, जानिए मामला
Ranji Trophy 2023-24: अय्यर-मुशीर का जलवा
Ranji Trophy 2023-24: आपको बतादें की सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान इस मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे और एक लाजवाब शतकीय पारी खेली। पृथ्वी शॉ और भूपेन ललवानी के आउट होने के बाद मुशीर टीम के लिए रन बनाते गए और शतकीय पारी खेल डाली। मुशीर ने इस मैच में 326 गेंदों में 136 रन बनाए। मुशीर के साथ बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 95 रन की पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों की शानदार पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने 450 से भी ज्यादा की लीड ले ली है। विदर्भ की टीम के लिए फाइनल जीतना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
Read More- Pat Cummins 2024:छीन सकता है कमिंस से कप्तानी का ताज! कोच ने दिखाया इस खिलाड़ी पर भरोसा
Ranji Trophy 2023-24: विदर्भ का जीतना मुश्किल
Ranji Trophy 2023-24: मुंबई और बड़ौदा की टीम के बीच रणजी ट्रॉफी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड पर खेला गया था। टॉस कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मैच के पहले दिन बड़ौदा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए महज 142 रन पर ही आधी टीम को वापसी का टिकट थमा दिया था।अंडर 19 वर्ल्ड कप में कमाल की बल्लेबाजी कर लौटे मुशीर खान ने अपना जलवा बिखेरा था। पहले दिन शतक ठोकते हुए उन्होंने टीम को संभाला। दूसरे दिन उन्होंने वही फॉर्म को बरकरार रखते हुए अपने चौथे ही फर्स्ट क्लास मैच में अपना पहला दोहरा शतक जमा दिया था।