Rajat Patidar Performance: इस सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए रजत, 5th टेस्ट में हो सकता है बदलाव
Rajat Patidar Performance: इस सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए रजत, 5th टेस्ट में हो सकता है बदलाव: भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले एक खिलाड़ी के लिए आगे की राह मुश्किल नजर आ रही है। विशाखापत्तनम में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले बल्लेबाज रजत पाटीदार ने लगातार टीम को निराश किया है। तीन मैच की 6 पारियों में उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली है। जब-जब टीम को उनकी जरूरत पड़ी तब वो मैदान पर अपना विकेट गंवाकर वापस लौट आए। ऐसे में ये नजर आ रहा है की शायद रजत की जगह पांचवा टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
Rajat Patidar Performance: रजत ने किया कप्तान और फैंस को निराश
Rajat Patidar Performance: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में दो बड़े झटके लगे थे। बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और केएल राहुल चोटिल होने की वजह से मैच से बाहर हो गए। चयनकर्ताओं ने रजत पाटीदार को टीम में केएल की जगह मौका दिया और कप्प्तान रोहित शर्मा ने उनको विशाखापत्तनम टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह देकर डेब्यू कराया। इस मैच के बाद भी उनको दो मैच में खेलने का मौका दिया गया। 30 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले इस बैटर ने कप्तान रोहित शर्मा और फैंस को बुरी तरह से निराश किया है। रजत ने छह पारियों में से एक में भी बड़ी पारी नहीं खेली।
Rajat Patidar Performance: फ्लॉप साबित हुए रजत
Rajat Patidar Performance: रजत पाटीदार ने घरेलू क्रिकेट और हालिया इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। विशाखापत्तनम में उनको टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला जहां पहली पारी में अच्छी पारी खेलते हुए रजत ने 32 रन की पारी खेल सबको प्रभावित किया। इस एक पारी के बाद रजत का बल्ला खामोश रहा और वो पिछली 5 पारी में रन बनाने में नाकाम रहे। टेस्ट करियर के शुरुआती तीन मुकाबलों की छह पारियों में रजत पाटीदार के नाम सिर्फ 63 रन हैं। अब तक उनको हर मैच में टॉप ऑर्डर में ही बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया है। दो पारियों में पांचवें जबकि बाकी की चार पारियों में वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं। अब उनके बल्ले से 32, 9, 5, 0, 17 और 0 रन बने हैं। ऐसे में अब ये लग रहा है की पांचवे टेस्ट में उनकी जगह फॉर्म में चल रहे देवदत्त पडिक्कल को मिल सकती है।