Rajat Patidar: लगातार 2 टेस्ट में फेल होने के बाद अब है रजत के पास आखिरी मौका, क्या चौथे टेस्ट में खुद को साबित कर पाएंगे रजत?

0
Rajat Patidar: लगातार 2 टेस्ट में फेल होने के बाद अब है रजत के पास आखिरी मौका, क्या चौथे टेस्ट में खुद को साबित कर पाएंगे रजत?

Rajat Patidar: लगातार 2 टेस्ट में फेल होने के बाद अब है रजत के पास आखिरी मौका, क्या चौथे टेस्ट में खुद को साबित कर पाएंगे रजत? भारत और इंग्लैंड के बिच 5 टेस्ट मैच की सीरीज होनी है। जिसमे से अब तक दोनों टीम के बीच तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस सीरीज में भारतीय टीम का पलड़ा अबतक भारी नजर आया है और टीम इंडिया 2-1 से सीरीज में बढ़त बना कर चल रही है। अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा।इस टेस्ट से पहले भारत को दो बड़े झटके लगे हैं। आइए जानते है भारत को कौन-कौन से 2 बड़े झटके लगे हैं।

Read More- Virat Kohli’s Son: विराट के बेटे के नाम से बने सोशल मीडिया पर फेक एकाउंट्स, आखिर क्यों घटिया हरकत कर रहे है फैंस

Rajat Patidar :भारत को लगे 2 झटके-

दरअसल, भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट में आराम दिया गया है। जबकि केएल राहुल अपनी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और वो भी इस टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। केएल राहुल का चौथे टेस्ट से बाहर होना Rajat Patidar के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आपको बतादें की रजत पाटीदार इस सीरीज में 2 टेस्ट का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन उन्होंने सिर्फ एक इनिंग में अपना दम दिखाया था। उसके अलावा उन्होंने कोई भी मैच में उनका जलवा नहीं देखने को मिला है। चौथे टेस्ट में राहुल की वापसी मुमकिन नहीं लग रहा।

Read More- Virat Kohli: विराट कोहली के बेटे के जन्म के बाद भारत-पाकिस्तान में जश्न का माहौल, फैंस को है अकाय से ये उम्मीद

Rajat Patidar के लिए अच्छा मौका-

केएल राहुल अभी तक अपनी पहले टेस्ट की चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं। इसी चोट के कारण उन्हें रांची में होने वाले चौथे टेस्ट से भी बाहर होना पड़ा है। उनका बाहर रहना Rajat Patidar के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, डेब्यू के बाद अब तक 2 टेस्ट की चार पारियों में फ्लॉप रहे रजत के पास रांची टेस्ट में खुद को साबित करने का आखिरी मौका होगा।डेब्यू सीरीज में उनका बल्ला अब तक खामोश रहा है। ऐसे में रजत रांची के मैदान पर बल्ले से बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। वरना टीम से उनकी छुट्टी पक्की।

Rajat Patidar की परफॉरमेंस-

Rajat Patidar को विशाखपट्टनम में हुए दूसरे टेस्ट मैच में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। हालांकि रजत अब तक 2 टेस्ट की चार पारियों में बल्ले से कोई खास इनिंग नहीं खेल पाए हैं। रजत ने विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारि में 32 और दूसरी पारी में 9 रन बनाए थे। हालांकि इसके बाद उम्मीद थी कि Rajat Patidar राजकोट में बल्ले से धमाका करेंगे। लेकिन यहां भी रजत फेल हो गए और पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 0 रन पर आउट हो गए। ऐसे में अगर पाटीदार को टीम में जगह बनाए रखनी है तो उनको अगले मैच में अच्छे रन बनाने पड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *