PSL: PSL शुरू होने से पहले लगा पाकिस्तानियों को एक और झटका, PSL से नाम वापस लेते ही 24 घंटे में लिया बड़ा फैसला
PSL :पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL की शुरुआत 17 फरवरी से होने वाली है।लेकिन, उससे पहले कई विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। जिससे पाकिस्तानी फैंस काफी ज्यादा गुस्से में है और उनकी काफी ज्यादा बेज़्ज़ती हो रही है। अपना नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों में से एक नाम इंग्लैंड के गेंदबाज का भी शामिल है। एक खिलाड़ी ने इंजरी और NOC ना मिलने का हवाला देकर वहां से अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि, पाकिस्तान सुपर लीग छोड़ने के फैसले के 24 घंटे के ही भीतर उन्होंने एक और बड़ा फैसला ले लिया जो की पाकिस्तान को हजम नहीं हो रहा।
PSL :इस गेंदबाज ने तोड़ा घमंड-
पाकिस्तान अपनी जिस घरेलू T20 लीग को लेकर इतराता है और घमंड दिखाता है।उस लीग का से इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने उसमें खेलने से मना कर दिया है। उसने कमिंग सीजन से अपना नाम वापस लेते हुए पाकिस्तान सुपर लीग यानी को ठेंगा दिखा दिया है। वैसे इसमें ठेंगा दिखाने जैसी कोई बात नहीं होती अगर इस फैसले के ठीक 24 घंटे के अंदर उस खिलाड़ी ने एक और बड़ा फैसला ना किया होता। हम जिस खिलाडी की बात कर रहे हैं इंग्लैंड के उस क्रिकेटर का नाम रीस टॉप्ले है।
Read More- Andre Russell T20I: एक बार फिर आया Russell का तूफान, एक साथ बना दिए कई रिकॉर्डस
PSL खेलने से किया इनकार-
इंग्लैंड के लंबी कद-काठी वाले तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले ने पाकिस्तान सुपर लीग खेलने से मना कर दिया है।PSL की शुरुआत 17 फरवरी से हो रही है। पाकिस्तान सुपर लीग कराची और लाहौर के अलावा मुल्तान और रावलपिंडी में भी खेला जाएगा। पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के सबसे ज्यादा 11 मुकाबले कराची में खेले जाने हैं। पाकिस्तनि फैंस पाकिस्तान सुपर लीग के लिए काफी इंतजार कर रहे है। कुछ दिनों में उनका इंतजार खत्म होने वाला है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस अक्सर पाकिस्तान सुपर लीग को IPL से काफी बेहतर लीग बताते हैं। हालांकि सच्चाई सबको पता है। इंग्लैंड के गेंदबाज टॉप्ले के इस फैसले से पाकिस्तानी फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
PSL :क्या रही वजह-
ये बात तो तय है की टॉप्ले अब इस साल PSLका हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन अब इसके पीछे की वजह जानते हैं कि रीस टॉप्ले ने पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL 2024 से हटने का फैसला क्यों किया? तो इसके पीछे की वजह रीस टॉप्ले ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से NOC के ना मिलने को बताया है। कहा जा रहा है कि टॉप्ले की इंजरी पर जोखिम मोल ना लेने के चलते ECB ने उन्हें NOC नहीं इश्यू करने का फैसला किया है। इस वजह से वो PSL 2024 का हिस्सा नहीं होंगे।
PSL : टॉप्ले ने लिया बड़ा फैसला-
अगर ऐसा है कि तो फिर रीस टॉप्ले ने जो 24 घंटे के अंदक एक और बड़ा फैसला किया, उसका क्या? टॉप्ले ने पाकिस्तान सुपर लीग से हाथ खींचने के 24 घंटे के ही भीतर इंटरनेशनल T20 लीग यानी ILT20 के नॉकआउट स्टेज पर खेलने की घोषणा कर दी। उन्हें इस लीग में मुंबई अमीरात की टीम ने साइन किया है। ये डील कितने में हुई ये तो पता नहीं लेकिन इसने PSL के दिल को छलनी करने का काम जरूर किया है। यही वजह है कि पाकिस्तान वाले इसे PSL की बेइज्जती मान रहे हैं।