PSL 9 Final में खेला गया रोमांचक मुकाबला, इमाद-हुनैन ने दिलाई अपनी टीम को जीत

0
PSL 9 Final में खेला गया रोमांचक मुकाबला, इमाद-हुनैन ने दिलाई अपनी टीम को जीत

PSL 9 Final में खेला गया रोमांचक मुकाबला, इमाद-हुनैन ने दिलाई अपनी टीम को जीत: बीती रात पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया था। और कल पाकिस्तान सुपर लीग के नए विजेता का फैसला हो गया। शादाब खान की कप्तानी में इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम ने कराची में हुए PSL 9 के फाइनल मैच की अंतिम गेंद पर जीत लिया। कल खेले गए फाइनल मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड का मुकाबला मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस से हुआ था। जिसे उसने 2 विकेट से हराया। इस जीत के साथ इस्लामाबाद यूनाइटेड ना सिर्फ PSL 9 की चैंपियन बनी बल्कि इस टीम ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। ये रिकॉर्ड है सबसे ज्यादा 3 बार PSL की ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड।

Read More- Bcci Update 2024: IPL शुरू होने से पहले इन दोनों खिलाड़ियों को मिली बड़ी खुशखबरी, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट्स में हुए शामिल

PSL 9 Final में इस्लामाबाद यूनाइटेड बनी चैंपियन

PSL 9 Final: एक ओर जहां इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम ने 2016 और 2018 के बाद इस सीजन तीसरी बार PSL का खिताब जीता। वहीं दूसरी ओर मुल्तान सुल्तांस को लगातार तीसरी बार फाइनल में आकर हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, अगर वो यहां जीतती तो ये साल 2021 के बाद उसका दूसरा PSL खिताब हो सकता था। लेकिन पहले इमाद वसीम और फिर नसीम शाह के छोटे भाई हुनैन शाह ने आखिरी गेंद पर जो किया, उसने रिजवान और उनकी टीम यानी मुल्तान सुल्तांस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

Read More- Csk Update 2024:चेन्नई सुपर किंग्स की मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही, कॉनवे,पथिराना के बाद ये गेंदबाज हुआ चोटिल

PSL 9 Final: मुल्तान सुल्तांस की बुरी किश्मत

PSL 9 Final: आपको बतादें मुल्तान सुल्तांस को PSL 2022 और PSL 2023 के फाइनल में लाहौर कलंदर्स के हाथों 42 रन और 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद PSL 2024 के फाइनल में उसे 2 विकेट से हार मिली है। वहीं ये लगातार दूसरा PSL फाइनल है। जिसका फैसला मैच की अंतिम गेंद पर हुआ है। इसका अंदाजा इस बात को देख कर लगा सकते हैं की कितना रोमांचक मुकाबला हुआ होगा।

PSL 9 Final में इमाद-हुनैन का दम

PSL 9 Final: मुल्तान सुल्तांस को फाइनल में आकर हार का दर्द देने में वैसे पूरी इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम का रहा। लेकिन, उसमें भी सबसे बड़े भागीदार रहे इमाद वसीम और नसीम शाह के छोटे भाई यानी कि हुनैन शाह। इमाद वसीम तो अपनी परफॉर्मेन्स के लिए फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। उन्होंने बल्ले से तो 17 गेंदों पर नाबाद 19 रन ही बनाए लेकिन उनका असली कमाल फाइनल में गेंद से देखने को मिला, जहां उन्होंने बताया कि क्यों वो बड़े मैच के बड़े प्लेयर हैं। इस मैच से पहले इमाद को ट्रॉल्स का खूब शिकार होना पड़ा था।

PSL 9 Final की कहानी

PSL 9 Final: आपको बतादें की फाइनल में इमाद वसीम ने अकेले ही मुल्तान सुल्तांस की आधी टीम को लपेटे में ले लिया। उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 23 रन दिए और 5 विकेट लिए। इसी तरह जब आखिरी गेंद पर मैच फंसा तो नसीम शाह के छोटे भाई हुनैन शाह ने चौका मारकर इस्लामाबाद यूनाइटेड को चैंपियन बना दिया आखिरी ओवर में 6 गेंदों पर इस्लामाबाद को जीत के लिए 8 रन बनाने थे। इसके बावजूद मैच अंतिम गेंद तक गया। जहां 1 रन बनाने रह गए थे। तब हुनैन ने चौका जड़ दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी। फाइनल मैच की बात है तो पहले बैटिंग करते हुए मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर मेें 9 विकेट खो कर 159 रन बनाए थे। जवाब में 8 विकेट खोकर इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 160 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *