PSL 9 Final Match: PSL के फाइनल के बाद स्टेडियम में शर्मनाक हरकत! क्या इस मामले में एक्शन लेगी PCB?

0
PSL 9 Final Match: PSL के फाइनल के बाद स्टेडियम में शर्मनाक हरकत! क्या इस मामले में एक्शन लेगी PCB?

PSL 9 Final Match: PSL के फाइनल के बाद स्टेडियम में शर्मनाक हरकत! क्या इस मामले में एक्शन लेगी PCB? PSL 2024 का खिताब इस्लामाबाद यूनाइटेड ने जीत लिया है। शादाब खान की कप्तानी में इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम ने फाइनल में मुल्तान सुल्तान को 2 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।खिताब जीतने के बाद इस्लामाबाद के खिलाड़ियों ने मैदान का चक्कर लगाया। लेकिन इस बिच कुछ अजीब ही देखने को मिला। दरसल इस्लामाबाद टीम के खिलाड़ी फिलिस्तीन के झंडे को मैदान में लेकर चक्कर लगाए। बतादें की विजेता टीम के खिलाड़ियों ने बैन के बावजूद इस हरकत को अंजाम दिया। इसके बाद क्या हुआ ? आइए जानते हैं।

PSL 9 Final Match: फाइनल के बाद शर्मनाक हरकत

PSL 9 Final Match: सोशल मीडिया पर ये एक मामला काफी तेज़ी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें PSL जीतने के बाद इस्लामाबाद के खिलाड़ी अपनी पीठ पर फिलिस्तीन का झंडा लेकर मैदान का चक्कर लगा रहे हैं। बतादें की इसमें इस्लामाबाद के तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह और उनके दोनों भाई हुनैन और उबैद शाह शामिल है।ये सब तरह की चीजें PCB ने बेन कर रखी है। इसके बावजूद भी खिलाड़ियों का ये घटना सामने आना शर्मनाक है।

Read More- KKR Bowler 2024:करीब 9 साल बाद आईपीएल में हुई इस खतरनाक गेंदबाज की एंट्री, शानदार फॉर्म में है ये गेंदबाज

PSL 9 Final Match: इस से पहले आया था मामला

PSL 9 Final Match: आपको बतादें हालांकि एक महीने पहले की ही बात है जब कराची के नेशनल स्टेडियम में फैन को अंदर आने से रोक दिया गया था। जो फिलिस्तीन का झंडा लिए हुए था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेडियम के सिक्योरिटी गार्ड ने फैन को पाकिस्तान सुपर लीग के टिकट के पीछे लिखी शर्तें बताईं। जिसमें साफ तौर पर लिखा था कि ऐसा कोई भी पोस्टर या बैनर, जिस पर धार्मिक, राजनीतिक, नस्लीय भेदभाव का चित्रण हो। वह पूरी तरह से वर्जित है। इसके बाद उसे स्टेडियम में घुसने को नहीं मिला।

Read More- IPL News Update 2024: PSL को IPL से तुलना करने वाले लोग जरा ये पढ़ें, जानिए PSL-IPL की प्राइज मनी

PSL 9 Final Match: शादाब का आया बयान

PSL 9 Final Match मैच में बाद इस वाक़ये पर इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान से भी सवाल पूछा गया था। उन्होंने इस मामले का जवाब देते हुए कहा था, “यह हमारे लिए बहुत अहम था। ” इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो चीज़ें हम कर सकते हैं। कोशिश करते हैं कि वह करें। इसके अलावा उन्होंने बताया कि यह सबका आईडिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *