PSL 2024 Update:रोहित के इस फैन ने PSL में मचाया तहलका, अकेले दम पर टीम को जिताया मैच

0
PSL 2024 Update:रोहित के इस फैन ने PSL में मचाया तहलका, अकेले दम पर टीम को जिताया मैच

PSL 2024 Update:रोहित के इस फैन ने PSL में मचाया तहलका, अकेले दम पर टीम को जिताया मैच :वर्ल्ड क्रिकेट में इन दिनों सितारे सिर्फ रोहित शर्मा के ही नहीं चमक रहे, बल्कि उनके फैन भी खूब छाए हुए हैं। उनके उस फैन की चमक-दमक ध्यान तब और खींच लेती है, जब पता चलता है कि उसने जो तबाही मचाई है, उसकी वो पाकिस्तान सुपर लीग में हुआ है।पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी ख्वाजा नाफे महज 22 साल के है। इस खिलाड़ी ने कल यानि 19 फरवरी की शाम खेले मैच में बल्ले से रनों की ऐसी आतिशबाजी की कि मैच का फैसला सिर्फ 31 गेंदों में ही हो गया।

Read More- RCB Latest Update :आईपीएल सीजन 17 से पहले टीमों की तरफ से आ रहे हैं कई बड़े अपडेट,आरसीबी फैंस के लिए आई 2 बड़ी खुशखबरी

PSL 2024 Update :क्या हुआ इस मैच में-

PSL 2024 Update :PSL 2024 की पिच पर ये मैच लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया था। इस मैच में लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी की। लाहौर कलंदर्स ने पहले 10 ओवर में 2 विकेट पर 67 रन बनाए। फिर अगले 10 ओवर में 5 विकेट पर 120 रन जोड़े। इस तरह 20 ओवर के बाद लाहौर कलंदर्स का स्कोर 7 विकेट पर 187 रन तक पहुंच गया। इसके बाद अब क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 188 रन बनाने का लक्ष्य मिला था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम की शुरुवात अच्छी और तेज-तर्रार रही। पहले 7 ओवर के अंदर ही ग्लैडिएटर्स ने करीब 70 रन स्कोर बोर्ड में जोड़ लिए। हालांकि, उसके बाद फिर अगले 2 विकेट 32 रनों के अंतराल पर गिरते गए। इन सबके बीच ख्वाजा नाफे पिच पर पांव जमाकर खड़े हो गए और वहां तब तक डटे रहे जब तक टीम जीत नहीं गई। इस मैच के बाद ख्वाजा नाफे से जब पूछा गया कि उनका फेवरेट बैट्समैन कौन है, तो उन्होंने रोहित शर्मा और बाबर आजम का नाम लिया। ख्वाजा नाफे ने अपनी 31 गेंदों की नाबाद और तूफानी पारी से मैच का पूरा नक्शा ही बदल दिया। उन्होंने अपनी 60 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे 193.54 की स्ट्राइक रेट से खेली ख्वाजा नाफे की विस्फोटक पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

Read More- KKR Latest Update :आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले आई केकेआर की तरफ से एक बड़ी अपडेट, ये खतरनाक खिलाड़ी ने अपना नाम लिया वापस

PSL 2024 Update :मैच का पूरा हाल-

PSL 2024 Update :PSL 2024 का चौथा मैच लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया था। इस मैच में टॉस जीतकर लाहौर कलंदर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। 20 ओवर में लाहौर कलंदर्स ने 187 रन बनाए। लाहौर कलंदर्स की ओर से सबसे ज्यादा Sahibzada Farhan ने 62 रन बनाए। उनके अलावा Jahandad Khan ने महज 17 गेंदों में 45 रन ठोक दिए। इन दोनों की पारी की वजह से क्वेटा ग्लैडिएटर्स के सामने 188 रन का टारगेट मिला। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के टॉप 3 बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। लेकिन लगातार विकेट जाने के बाद इस टीम के लिए ख्वाजा नाफे युवा बल्लेबाज खड़े रहा। और आखिर में ख्वाजा नाफे ने 60 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इनकी पारी की वजह से क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से हरा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *