Points Table & Purple Cap: 49 मुकाबलों के बाद जानिए पॉइंट्स टेबल और पर्पल कैप की लिस्ट, किसके पास है पर्पल कैप?

0
Points Table & Purple Cap: 49 मुकाबलों के बाद जानिए पॉइंट्स टेबल और पर्पल कैप की लिस्ट, किसके पास है पर्पल कैप?

Points Table & Purple Cap: 49 मुकाबलों के बाद जानिए पॉइंट्स टेबल और पर्पल कैप की लिस्ट, किसके पास है पर्पल कैप? IPL 2024 में अब तक कुल 49 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमे अब तक 8 जीत और मात्र 1 हार के साथ राजस्थान की टीम नंबर वन की पोजीशन पर काबिज है। राजस्थान की टीम इस सीजन गजब का प्रदर्शन कर रही है। ये टीम इस सीजन खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। आज राजस्थान का मुकाबला हैदराबाद के साथ होने वाला है। आइए जानते है पॉइंट्स टेबल और पर्पल कैप के बारे में।

Read More- Indian Team: इन खिलाड़ियों का हो सकता है T-20 World Cup के लिए चयन! जानिए क्या करना होगा

Points Table & Purple Cap: टॉप 5 टीमें

Points Table & Purple Cap: अब तक राजस्थान की टीम नंबर 1 पर है। आज अगर ये टीम जीतने में कामयाब होती है तो इस सीजन क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनेगी। इसके अलावा 9 में से 6 जीत के साथ केकेआर दूसरे स्थान पर है। लखनऊ की टीम 10 में से 6 जीत के साथ नंबर 3 पर है। इसके अलावा चेन्नई की टीम 10 मैच में से 5 जीतकर चौथे नंबर पर है। इन सब के बाद पांचवे नंबर पर हैदराबाद की टीम का नाम आता है। ये टीम 9 मैच खेल कर 5 मैच में जीत हासिल की है।

Read More- Csk Vs Pbks Live: धोनी ने रन लेने से किया मना, मिचेल ने लिए 2 रन, जानिए पूरा मामला

Points Table & Purple Cap: आखिरी की 5 टीम

Points Table & Purple Cap: इसके बाद छठे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है। इस टीम ने 11 मैच में से 5 जीत हासिल की है। इसके बाद पंजाब और गुजरात ने 10 में से 4-4 मैच जीत कर सातवे और आठवे नंबर पर है। इसके अलावा मुंबई और आरसीबी की टीम का नाम आता है। इन दोनों टीमों ने 10 में से 3-3 मैच जीत कर नौवे और दसवे नंबर पर है।

Points Table & Purple Cap: जानिए पर्पल कैप की लिस्ट

Points Table & Purple Cap: बात करे पर्पल कैप की, तो इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है जसप्रीत बुमराह का। बुमराह ने अब तक 18 की औसत के साथ 14 विकेट लिए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर नाम आता है मुस्तफिजुर रहमान का। मुस्तफिजुर ने भी 14 ही विकेट लिए हैं लेकिन उनकी औसत ज्यादा होने की वजह से उनका नाम दूसरे स्थान पर है। इसके बाद नाम आता है हर्षल पटेल का। हर्षल ने भी 14 विकेट लिए हैं। इसके बाद पथिराना और नटराजन के नाम 13-13 विकेट हासिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *