Pbks Vs Csk 2024: पंजाब और चेन्नई के बिच मैच आज, दोनों टीमों को है जीत की जरुरत
Pbks Vs Csk 2024: पंजाब और चेन्नई के बिच मैच आज, दोनों टीमों को है जीत की जरुरत: IPL 2024 में आज का मुकाबला चेन्नई और पंजाब के बिच में खेला जायेगा। प्लेऑफ की रेस में बरकरार रहने के लिए चेन्नई के लिए जीतना काफी जरुरी है। बतादें पिछले मैच में पंजाब ने केकेआर के खिलाफ ऐतिहासिक रन चेज कर सभी टीम को चौंका दिया था। आज पंजाब के पास अच्छा मौका है की चेन्नई को हराकर प्लैफॉफ में पहुंचने का खुद का चांस थोड़ा बनाए।
Read More- IPL 2024 में कौनसी 4 टीम करेंगी क्वालीफाई! कौन हो सकती है रेस से बाहर
Pbks Vs Csk: चेन्नई को है जीत की जरुरत
चेन्नई के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है। ऋतुराज की कप्तानी में इस टीम ने अब तक कुल 9 मैच खेले हैं। जिसमे से इस टीम को महज 5 ही मैच में जीत हासिल हुई है। तो वहीं 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर काबिज है। उनसे आगे लखनऊ,केकेआर और राजस्थान की टीम ही है। आज अगर चेन्नई की टीम पंजाब के खिलाफ जीतने में कामयाब होती है तो इस टीम के 12 पॉइंट्स हो जायेंगे।
Pbks Vs Csk: पंजाब के पास है मौका
आज के मुकाबले में अगर पंजाब की टीम जीतने में कामयाब होती है तो ये उसके लिए एक जीवनदान ही साबित होगा। और अगर ये मैच में पंजाब हार जाती है तो मुंबईऔर आरसीबी की तरह इस टीम के भी प्लेऑफ में पहुंचना असंभव हो जाएगा। काफी समय से शिखर धवन चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। हो सकता है की आज उन्हें टीम में वापस जगह मिले। अब आज देखना होगा की क्या पंजाब की टीम अपनी उम्मीदें बरकरार रखती हैं या नहीं ?