Pakistani Player 2024:पाकिस्तान की इस महिला खिलाड़ी ने की नई शुरुवात, इस दिग्गज भाई साथ हुई शादी

0
Pakistani Player 2024:पाकिस्तान की इस महिला खिलाड़ी ने की नई शुरुवात, इस दिग्गज भाई साथ हुई शादी

Pakistani Player 2024:पाकिस्तान की इस महिला खिलाड़ी ने की नई शुरुवात, इस दिग्गज भाई साथ हुई शादी: पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर आलिया रियाज ने पूर्व दिग्गज गेंदबाज वकार यूनिस के छोटे भाई अली यूनिस साथ निकाह कर ली है। बता दें कि ये निकाह पाकिस्तान के लाहौर में हुआ है। हाल ही में दोनों ने रावलपिंडी के वाह कैंट में सगाई की। अब निकाह कर दोनों ने नए सफर की शुरुआत कर दी है। बता दें कि निकाह की वलिमा में पाकिस्तान के कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने हिस्सा लिया था। तब तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।बतादें की पाकिस्तान टीम के मौजूदा T20 कप्तान और स्टार क्रिकेटर बाबर आजम ने निकाह की वलिमा में दिखे।

Read More- KKR vs LSG Pitch Report: कौनसी टीम का साथ निभाएगी ईडन गार्डन की पिच, देखे पूरी पिच रिपोर्ट

Pakistani Player: वलिमा में हुए स्टार्स शामिल

आलिया रियाज और अली यूनिस के निकाह की वलिमा में पाकिस्तान के कई क्रिकेटिंग स्टार्स भी नजर आए। टीम के मौजूदा T20 कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम साथ पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा और पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज कामरान अकमल बातचीत करते नजर आए। उनके अलावा दिग्गज स्पिनर मुश्ताक अहमद, इंजमाम-उल-हक, मोहम्मद यूसुफ, अब्दुल रज्जाक, अजहल अली, मिस्बाह-उल-हक समेत और क्रिकेटिंग सेलेब्स भी इस फंक्शन में नजर आए।

Read More- IPL 2024: ईशान ने सेलेक्शन को लेकर कह दी ये बड़ी बात, जानिए पूरा मामला

Pakistani Player: आलिया का करियर

आपको बतादें 31 साल की आलिया का करियर भी बेहतरीन रहा है। उन्होंने अब तक कुल 62 वनडे मुकाबलों में 1209 रन बनाए हैं। वहीं 82 T20 इंटरनेशनल में 938 रन भी बनाने में कामयाब रहे है। इसके अलावा वनडे में 10 और T-20 में 20 विकेट भी ले चुकी हैं।

Pakistani Player: कौन है आलिया

आपको बतादें आलिया का जन्म पाकिस्तान के रावलपिंडी में हुआ था। वे एक ऑलराउंडर हैं और टीम में बेहद अहम रोल निभाती हैं। वो बल्लेबाजी करने के साथ राइट आर्म ऑफ स्पिन भी करती हैं। इससे टीम में उनका महत्व और भी बढ़ जाता है। वहीं बात करें अली यूनिस की तो वो पाकिस्तान के जाने माने कमेंटेटर हैं। साथ ही पाकिस्तान के बॉलिंग लीजेंड कहे जाने वाले वकार यूनिस के छोटे भाई हैं। आलिया और अली यूनिस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और अक्सर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *