Pakistan Squad 2024: आयरलैंड-इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के स्क्वाड का ऐलान, इस गेंदबाज की हुई वापसी
Pakistan Squad 2024: आयरलैंड-इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के स्क्वाड का ऐलान, इस गेंदबाज की हुई वापसी: PCB ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए अपनी 18 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। पीसीबी ने लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तानी टीम 10 मई से आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। इसमें पाकिस्तान की टीम में तेज गेंदबाज हारिस रउफ की वापसी हुई है।
Read More- Csk Bowler 2024: चेन्नई के लिए अगला मैच मिस करते नजर आएंगे ये गेंदबाज! कोच ने बताई वजह
Pakistan Squad: रउफ को हुई थी इंजरी
Pakistan Squad: आपको बतादें हारिस रउफ कंधे में चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेल पाए थे। हारिस को पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद चयनकर्ता मोहम्मद युसूफ, अब्दुल रज्जाक ने बताया कि पाकिस्तान की विश्व कप टीम आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन के हिसाब से चुनी जाएगी। अब देखना ये होगा की आगे क्या होता है।
Pakistan Squad: इस गेंदबाज की हुई वापसी
Pakistan Squad: इसमें एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है। बतादें पाकिस्तानी टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली की भी वापसी हुई है। जो टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा करने वाले हैं। साथ ही पाकिस्तान की टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी शामिल हैं जो न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज का हिस्सा थे। इस स्क्वाड से उसामा मीर और जमान खान को बाहर कर दिया गया है।
Pakistan Squad: बाबर ही रहेंगे कप्तान
बतादें दाएं पैर में चोट की वजह से आजम खान न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान भी हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से दो मैचों से बाहर हो गए थे। वो न्यूजीलैंड के खिलाफ आखरी दो मैच नहीं खेल पाए थे। ये बात पक्की है की बाबर आजम टीम की अगुवाई करेंगे। बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने हाल ही में 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-2 से बराबर करने में कामयाब हुई थी। साथ ही बतादें पाकिस्तानी टीम इंग्लैंंड के खिलाफ 22 मई से 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
पाकिस्तान का स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा , शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।