Pakistan Head Coach:आखिर कार पाकिस्तान को मिला हेड कोच, 2017 में पाकिस्तान का हिस्सा रह चूका है!
Pakistan Head Coach:आखिर कार पाकिस्तान को मिला हेड कोच, 2017 में पाकिस्तान का हिस्सा रह चूका है! बीते कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली मची हुई है। इस टीम के पास कोई कोच नहीं था। इस बात की चर्चा हो रही थी की कौन कोच बनेगा ?लेकिन अब इसका खुलासा हो गया है। आपको बतादें पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज खेलने वाली है। ये सीरीज 18 से 27 अप्रैल के बीच खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अजहर महमूद को न्यूजीलैंड सीरीज के लिए हेड कोच के रूप में चुना गया है।
Read More- T-20 World Cup 2024 से पहले पूर्व तेज गेंदबाज का आया बड़ा बयान, लिया इन 2 खिलाड़ियों का पक्ष!
Pakistan Head Coach: पाकिस्तान को मिला हेड कोच
आपको बता दें कि मिकी आर्थर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद से पाकिस्तान एक फुल टाइम कोच की तलाश में था। लेकिन अब वो तलाश खत्म हुई है। बतादें की अजहर महमूद से पहले शेन वॉटसन और गैरी कर्स्टन को हेड कोच बनाने की चर्चा तेजी से चल रही थी। लेकिन वो कोच है बन पाए। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अजहर महमूद को उनका हेड कोच बना दिया गया।
Read More- IPL 2024 KKR: क्या KKR की टीम रसल-नरेन पर है निर्भर? इस बड़े खिलाड़ी ने दिया जवाब
Pakistan Head Coach: किसको कौनसी मिली जिम्मेदारी
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए PCB ने वहाब रियाज को टीम का सीनियर मैनेजर बनाया है। इसके अलावा वहीं मोहम्मद यूसुफ को बैटिंग कोच और सईद अजमल को बॉल स्पिन बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि सईद अजमल इससे पहले पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर भी स्पिन बॉलिंग कोच रह चुके हैं।
Pakistan Head Coach: 2017 का हिस्सा थे कोच
आपको बतादें की ये पहली बार नहीं है की अजहर महमूद पाकिस्तान टीम के लिए कोचिंग करेंगे। इससे पहले वो 2016 से 2019 तक पाकिस्तान के बॉलिंग कोच रह चुके हैं। पाकिस्तान की टीम ने जब 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था। उस टीम के बॉलिंग कोच अजहर महमूद ही थे।अजहर महमूद ने पाकिस्तान के लिए 164 मैचों में 162 विकेट झटके है। इसके साथ ही उन्होंने 2421 रन भी बनाए हैं।