PAK VS NZ: तीसरे T-20 मैच में पाकिस्तान को मिली हार, सीरीज 1-1 से बराबर
PAK VS NZ: तीसरे T-20 मैच में पाकिस्तान को मिली हार, सीरीज 1-1 से बराबर: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज़ का तीसरा मुकाबला रविवार को रावलपिंडी में खेला गया। सीरीज़ के तीसरे मैच में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दी। दूसरा टी20 गंवाने वाली न्यूज़ीलैंड ने तीसरे मैच में बदला लेते हुए पाकिस्तान को उन्हीं के घर पर ही हरा दिया। न्यूज़ीलैंड को जीत दिलाने में मार्क चैपमैन ने बड़ी भूमिका अदा की।
Read More- RCB VS KKR: केकेआर ने आरसीबी को रोमांचक मुकाबले में हराया, आरसीबी को मिली 7वीं हार
PAK VS NZ: न्यूज़ीलैंड ने की पहले गेंदबाजी
न्यूज़ीलैंड ने मुकाबले में टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग के लिए उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 178 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए शादाब खान ने 20 गेंदों में 40 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इस दौरान न्यूज़ीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने सबसे ज़्यादा विकेट झटके।
PAK VS NZ: न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाजी
179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड ने बड़ी ही आसानी से 18.2 ओवर में 3 विकेट पर जीत हासिल कर ली। ओपनिंग पर उतरे टिम सेफर्ट और टिम रॉबिन्सन ने न्यूज़ीलैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की। न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका टिम सेफर्ट के रूप में लगा। जो 5वें ओवर में अब्बास अफरीदी की गेंद में अपना विकेट गवा दिए।
PAK VS NZ: न्यूज़ीलैंड को मिली जीत
इसके बाद मार्क चैपमैन और डीन फॉक्सक्रॉफ्ट ने तीसरे विकेट के लिए 117 रनों की शानदार साझेदारी कर मैच को न्यूज़ीलैंड के तरफ डाल दिया। यहां से टीम को चौथा झटका 18वें ओवर में लगा। जब फॉक्सक्रॉफ्ट 29 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिर इसके बाद मार्क चैपमैन और जेम्स नीशम ने चौथे विकेट के लिए 9 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। इस दौरान चैपमैन ने 42 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 42 रन स्कोर किए।