Pak Vs Nz 4th T-20: न्यूजीलैंड की C टीम का वार, पाकिस्तान की टीम हुई बेहाल
Pak Vs Nz 4th T-20: न्यूजीलैंड की C टीम का वार, पाकिस्तान की टीम हुई बेहाल: T-20 World Cup 2024 को शुरू होने में महज कुछ ही दिन का समय बाकी है। और पाकिस्तान की हालत काफी बेकार नजर आ रही है। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड की C टीम से हार गई है। रावलपिंडी से लाहौर आकर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम उनकी जगह अपने कुछ अनुभवहीन खिलाड़ियों को लेकर ही बाबर आजम की टीम के खिलाफ मुकाबला खेल रही है।
Read More- Rajat Patidar: हैदराबाद में आई रजत की सुनामी! 4 बॉल में जड़ दिए 4 छक्के
Pak Vs Nz 4th T-20: पाक ने टेके घुटने
माइकल ब्रेसवेल की कीवी टीम के सामने सीरीज में पाकिस्तान लगातार दूसरी बार घुटने टेका है। लाहौर में खेले गए इस सीरीज के चौथे T-20 मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 4 रन से हरा दिया है। इससे पहले रावलपिंडी में खेला तीसरा T20 मुकाबला भी न्यूजीलैंड ने ही जीता था।लगातार दो जीतों के साथ कीवी टीम 5 T20 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है।
Read More- SRH VS RCB: करीब 1 महीने बाद मिली आरसीबी को जीत! हैदराबाद ने टेके घुटने
Pak Vs Nz 4th T-20: न्यूजीलैंड की शानदार बैटिंग
बीती रात लाहौर मे खेले गए T-20 सीरीज के चौथे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से इस सीरीज में डेब्यू करने वाले टिम रॉबिन्सन ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया और 36 बॉल में 51 रन बनाए। उनके अलावा ब्लंडल ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए 15 गेंदों पर 28 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से अब्बास अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे।उन्होंने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए।