Pak Vs Aus U-19 Worldcup Semi-final 2- बेहद रोमांचक मुकाबले में जीता ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में भिड़ेगा भारत से
Pak Vs Aus U-19 Worldcup Semi-final 2- बेहद रोमांचक मुकाबले में जीता ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में भिड़ेगा भारत से U-19 विश्वकप के सेमीफइनल-2 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बिच मैच खेला गया। जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ये फैसला काफी हद तक सही साबित होता हुआ दिखा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को महज 179 रन पर all out कर दिया। और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 50 ओवर में सिर्फ 180 रन ही बनाने थे। ऑस्ट्रेलिया की शुरुवात भी काफी अच्छी हुई थी। 8 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 0 विकेट के नुकसान में 28 रन था। लेकिन बाद में ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स गिरते गए। और ऑस्ट्रेलिया ने काफी रोमांचक मैच में जीत हासिल की।
Pak Vs Aus U-19 Worldcup Semi-final 2 :मैच का हाल-
Pak Vs Aus U-19 Worldcup Semi-final 2 :ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच U-19 का सेमीफइनल-2 कल यानि 8 फरवरी को खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान की टीम की ओर से सिर्फ 2 बल्लेबाज ही अर्धशतक लगा पाए। ये अर्धशतक के बावजूद पाकिस्तान 179 रन पर all out हो गई। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज टॉम स्टार्कर ने पाकिस्तान के 6 विकेट्स चटका दिए। इस परफॉरमेंस की वजह से पाकिस्तान की टीम बड़ा स्कोर करने में नाकाम रही। देखा जाये तो ODI के हिसाब से काफी कम है। पहली इनिंग्स के बाद सबको ये ही लग रहा था की ऑस्ट्रेलिया आराम से ये मैच में जीत हासिल कर लेगी। लेकिन कहानी में ट्विस्ट आना बाकि था। इस मैच में भले ही पाकिस्तान ने कम स्कोर किया हो लेकिन उनके गेंदबाजों ने हार नहीं मानी और शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट्स गिरा दिए। ये मैच आखिरी ओवर तक गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से आखिर में रैफ मैकमिलन ने 19 रनों की पारी खेली, जो मैच जिताऊ पारी साबित हुई..
Pak Vs Aus U-19 Worldcup Semi-final 2 :पाकिस्तानी गेंदबाजों का प्रदर्शन-
Pak Vs Aus U-19 Worldcup Semi-final 2 :पाकिस्तान के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के नाक में दम कर के रख दिया था। पाकिस्तान की ओर से Ali Raza ने 4 विकेट, Arafat Minhas ने 2 विकेट, Naveed Ahmed Khan और Ubaid Shah ने 1-1 विकेट लिए। इन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को आसानी से जीतने नहीं दिया। 180 का जो छोटा टारगेट दिख रहा था वो ही टारगेट आखिरी में काफी बड़ा साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हरा कर U-19 के फाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया अब फाइनल का मुकाबला भारत के साथ खेलेगी।