NZ VS PAK T-20: 4 साल बाद हुई मोहम्मद आमिर की वापसी, नहीं फेक पाए एक भी गेंद!

0
NZ VS PAK T-20: 4 साल बाद हुई मोहम्मद आमिर की वापसी, नहीं फेक पाए एक भी गेंद!

NZ VS PAK T-20: 4 साल बाद हुई मोहम्मद आमिर की वापसी, नहीं फेक पाए एक भी गेंद!: पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की अतंराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी में रुकावट आई। कल यानि गुरुवार को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच खेला जाना था। लेकिन ये मैच बारिश की वजह से नहीं हो सका। और पहला टी20 मैच रद्द हो गया।

Read More- MI VS PBKS LIVE: पंजाब के इस 25 साल के खिलाड़ी ने तोडा 17 साल पुराना रिकॉर्ड, बन गए पहले भारतीय खिलाड़ी

NZ VS PAK T-20: बारिश ने खराब किया मैच

पाकिस्तान के रावलपिंडी में बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया। इस मैच में सिर्फ 2 ही गेंदे डाली गई। माइकल ब्रैसवेल की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। लगातार बारिश होने के वजह से मैच को रद्द करना पड़ा। इस तरह पहला टी20I मैच बेनतीजा रहा।

NZ VS PAK T-20: शाहीन ने की कमाल की गेंदबाजी

रावलपिंडी में आयोजित पहले टी20I मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया था। न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से टिम रॉबिनसन और टिम सीफर्ट ने पारी क आगा किया। पाकिस्तान टीम की तरफ से शाहीन अफरीदी पहले ओवर में बोलिंग करने के लिए आए। पहले ओवर में ही शाहीन को एक विकेट भी मिला। शाहीन अफरीदी ने दूसरी ही बॉल पर न्यूजीलैंड के ओपनर टिम रॉबिनसन को बोल्ड कर दिया।

NZ VS PAK T-20: 4 साल बाद हुई आमिर की वापसी

बारिश की वजह से पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर संन्यास से वापस आने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए। मोहम्मद आमिर और ऑलराउंडर इमाद वसीम दोनों ने संन्यास से वापसी की है। ताकि वो टी20 विश्व कप 2024 में खेल सके। बतादें इमाद को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली, लेकिन आमिर को करीब चार साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का मौका मिला।

NZ VS PAK T-20: आमिर का करियर

31 साल के मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 36 टेस्ट, 61 वनडे और 51 टी20 मुकाबले खेल हैं। उनके नाम टेस्ट में 119, वनडे में 81 तो टी20 में 59 विकेट हैं। आमिर ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *