Musheer Khan Double Century: बड़े भाई के धमाके के बाद अब छोटे भाई ने दबंग अंदाज में जड़ा दोहरा शतक
Musheer Khan Double Century: बड़े भाई के धमाके के बाद अब छोटे भाई ने दबंग अंदाज में जड़ा दोहरा शतक: हाल ही में भारतीय टीम में शामिल हुए खिलाड़ी सरफराज खान ने अभी खूब सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन अब उनके छोटे भाई मुशीर खान ने रणजी ट्रॉफी में गजब का प्रदर्शन किया है। दरसल मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते हुए मुशीर खान ने दोहरा शतक जड़ दिया। सरफराज़ खान के छोटे भाई मुशीर खान ने बड़ौदा के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में शानदार पारी खेल मुंबई को नया जीवनदान दिया है। मुशीर ने अपनी पारी में 18 चौके लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया।एक तरफ बड़े भाई सरफराज़ इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए जलवा बिखेर रहे हैं। तो दूसरी तरफ छोटे भाई ने फर्स्ट क्लास में कमाल कर दिया।
Musheer Khan Double Century: मुशीर का दोहरा शतक
Musheer Khan Double Century: सरफराज खान के भाई मुशीर ने शानदार पारी खेलते हुए मुंबई को मुश्किल हालातों से बाहर निकाला। मुंबई ने 142 रनों के स्कोर पर पांचवा विकेट गवा दिया था। लेकिन इस बीच मुशीर खान एक तरफ खड़े रहे और उन्होंने टीम को शानदार स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। मुशीर की ये पारी मुंबई को जीत की तरफ ले जाती हुई दिख रही है। एक वक़्त पर बेहाल मुंबई अब मुशीर के दोहरे शतक के बाद जीत की प्रबल दावेदार दिख रही है।उनके आलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए।
Read More- Karnataka Cricketer: जश्न मनाते हुए खिलाड़ी के साथ हुआ ये हादसा, हार्टअटैक की वजह से गई जान
Musheer Khan Double Century: मुशीर का फर्स्ट क्लास डेब्यू
Musheer Khan Double Century: बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल को हटाकर देखें तो मुशीर ने सिर्फ तीन फर्स्ट क्लास मैच ही खेले हैं। मुशीर ने दिसबंर, 2022 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। दोहरे शतक वाले मुकाबले से पहले मुशीर ने 3 मैचों की 5 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 19.20 की औसत से सिर्फ 96 रन बनाए थे। लेकिन अब, करियर का चौथे ही फर्स्ट क्लास मैच में मुशीर ने ऐतिहासिक पारी खेल दी है। देखना ये होगा की मुशीर की ये पारी उनकी टीम के लिए कितनी कारगर साबित होती है।
Musheer Khan Double Century: अंडर-19 विश्व कप का हिस्सा थे मुशीर
हाल ही में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में मुशीर ने शानदार बैटिंग का मुज़ाहिरा पेश किया था. मुशीर टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने 7 मैचों की 7 पारियों में 60.00 की औसत से 360 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक निकले थे. मुशीर अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बैटर थे. इसके अलााव उन्होंने 1 अर्धशतक भी जड़ा था.