Ms Dhoni IPL 2024:इस वजह से धोनी की बल्लेबाजी नहीं आ रही है! बैटिंग कोच ने दिया ये बयान

0
Ms Dhoni IPL 2024:इस वजह से धोनी की बल्लेबाज नहीं आ रही है! बैटिंग कोच ने दिया ये बयान

Ms Dhoni IPL 2024:इस वजह से धोनी की बल्लेबाजी नहीं आ रही है! बैटिंग कोच ने दिया ये बयान: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स का शानदार आगाज हुआ है। अब तक खेले गए दोनों ही मुकाबलों में चेन्नई के बल्लेबाजों ने अपना दमखम दिखाया है। इस टीम में टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक सभी ने अपने बल्लेबाजी से कमाल दिखाए।चेन्नई के लिए अब तक सब सही चल रहा है लेकिन इसके बावजूद चेन्नई के फैंस निराश हैं। क्या है इसका कारण आइए जानते हैं।

Read More- Rohit Sharma 2024:फिर से मुंबई के कप्तान बनेंगे रोहित? मैच के बाद आकाश साथ काफी देर तक हुई बात!

Ms Dhoni IPL: ये है बड़ी वजह

चेन्नई के फैंस इस वजह से अभी तक निराश हैं क्युकी धोनी दोनों ही मुकाबलों में बैटिंग करने के लिए नहीं उतरे हैं। इस सीजन चेन्नई की बल्लेबाजी इतनी शानदार रही है की धोनी के आने की नौबत ही नहीं आई। हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने इंपैक्ट प्लेयर के नियम को इसकी बड़ी वजह बताया है।

Read More- RR VS DC 2024:क्या ये ट्रेंड खत्म कर पाएंगे ऋषभ? क्या रहेगा कप्तान सेमसन का प्लान?

Ms Dhoni IPL: धोनी पर बैटिंग कोच का बयान

आपको बतादें चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइकल हसी ने कहा कि इंपैक्ट प्लेयर नियम ने उनके बैटिंग ऑर्डर को लंबा कर दिया है जिससे धोनी का बल्लेबाजी क्रम डाउन और नीचे हो गया है। बतादें इस सीजन धोनी का बैटिंग डाउन 8 किया गया है। हसी ने प्रेस से बातचीत करते हुए कहा, हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग का निर्देश है कि मुकाबले को आगे बढ़ाते रहें। इंपैक्ट प्लेयर नियम ने बैटिंग ऑर्डर को लंबा कर दिया है जिसमें धोनी आठवें नंबर पर है जो कि शानदार है। हसी ने बताया कि धोनी बल्लेबाजी भी अच्छी कर रहे हैं। नेट्स पर धोनी के शॉट्स देखने लायक हैं।

Ms Dhoni IPL: इस नंबर पर खेलते हैं धोनी

बातचीत करते हुए हसी ने आगे कहा कि धोनी के 8वें नंबर पर होने की वजह से उनके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज तूफानी बैटिंग कर सकते हैं। टीम ने फैसला किया है कि अगर टॉप ऑर्डर तेजी से खेलते हुए जल्दी आउट भी हो जाता है तो भी उनकी आलोचना नहीं होगी। क्योंकि यही टीम की रणनीति है।

Ms Dhoni IPL: गुजरात के खिलाफ नहीं की थी बैटिंग

आपको बता दें गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स के 6 विकेट गिरे थे लेकिन इसके बावजूद धोनी ने क्रीज पर नहीं उतरे। चेन्नई मैनेजमेंट ने समीर रिज्वी को ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा जिन्होंने आते ही 2 छक्के लगा दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *