Mohammad Amir PSL 2024:एक बार फिर से सुर्खियों में बने नजर आए आमिर! एक दर्शक को कह दी ये बात!

0
Mohammad Amir PSL 2024:एक बार फिर से सुर्खियों में बने नजर आए आमिर! एक दर्शक को कह दी ये बात!

Mohammad Amir PSL 2024:एक बार फिर से सुर्खियों में बने नजर आए आमिर! एक दर्शक को कह दी ये बात! पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर एक शानदार तेज गेंदबाज हैं। इस बात में किसी को कोई शक नहीं है। इस गेंदबाज की रफ्तार और स्विंग अकसर सुर्खियों में बनी रहती है। लेकिन फिलहाल पाकिस्तान का ये दिग्गज गेंदबाज किसी और वजह से चर्चा में आ गया है। आपको बतादें दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल रहे मोहम्मद आमिर एक दर्शक पर बरस पड़े हैं। आमिर ने स्टेडियम में बैठे उस दर्शक को घूरा और फिर कहा कि घर से यही सीख के आते हो? आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला ?

Read More- Suryakumar Yadav IPL 2024 नहीं खेलेंगे सूर्यकुमार यादव?BCCI के सूत्रों ने दी ये बड़ी जानकारी!

Mohammad Amir PSL: आमिर का गुस्सा

Mohammad Amir PSL: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर क्वेटा ग्लैडिएटर्स का मैच खत्म होने के बाद पवेलियन की ओर जा रहे थे और तभी एक दर्शक ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वो दर्शक आमिर को फिक्सर कह रहा था। ये सुनकर मोहम्मद आमिर भड़क उठे। वो उस दर्शक के पास आए और उसे घूरते हुए कहा कि तुम घर से यही सीखकर आते हो?आमिर का ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग अपनी अपनी राय इस वीडियो को लेकर दे रहे हैं।

Read More- Rohit Sharma IPL:रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने दे दिया ये बयान, 2025 में इस टीम की ओर से खेलेंगे रोहित!

Mohammad Amir PSL: जेल गए थे आमिर

Mohammad Amir PSL: आपको बता दें की पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आमिर 2010 में स्पॉट फिक्सिंग केस में दोषी पाए गए थे। वो इंग्लैंड की जेल में बंद भी रहे थे। इसके बाद पाकिस्तान ने इन पर बैन लगा दिया था। चूंकि आमिर फिक्सिंग कांड के वक्त बालिग नहीं थे इसलिए उनपर 5 साल का बैन लगा था। इस वजह से उनके हेटर्स भी काफी हैं। और प्रसंशक भी खूब हैं।

Mohammad Amir PSL: PSL 2024 में आमिर का प्रदर्शन

PSL 2024 में आमिर का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है। मोहम्मद आमिर ने 7 मैचों में सिर्फ 6 ही विकेट हासिल किए हैं। उनका इकॉनमी रेट भी 8.69 रन प्रति ओवर है। आमिर के ये आंकड़े काफी खराब हैं क्योंकि उनका इकॉनमी रेट 7.17 रन प्रति ओवर है। हालांकि आमिर के खराब प्रदर्शन के बावजूद क्वेटा की टीम प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। उनकी टीम को उम्मीद होगी कि आमिर आने वाले मुकाबलों में अपना दम दिखाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *