Misbah-ul-Haq इस बात पर भड़क उठे, कहा इस वजह से पाकिस्तान को नहीं मिल रहा कोई कोच

0
Misbah-ul-Haq इस बात पर भड़क उठे, कहा- "हमारे पर तमाचा है की...."

Misbah-ul-Haq इस बात पर भड़क उठे, कहा-कहा इस वजह से पाकिस्तान को नहीं मिल रहा कोई कोच – पाकिस्तान क्रिकेट की हालत बद से बदतर हो चुकी है। इसका उदाहरण बार-बार देखने को मिलता है। कभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में लड़ाई सामने आती है , तो कभी टीम में ही खिलाड़ी आपस में भिड़ जाते हैं। इसी बिच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Misbah-ul-Haq  ने अपनी टीम की पोल खोल दी है। उन्होंने बताया है कि अपने देश के ही खिलाड़ी अब पाकिस्तान के कोच नहीं बनना चाहते हैं। मिस्बाह उल हक खुद पाकिस्तान टीम के कप्तान और कोच भी रह चुके हैं। लेकिन अब के हालात पर उन्होंने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पीसीबी में जिस तरह के हालात हुए हैं, उसकी वजह से विदेशी कोच तो छोड़िए कोई पाकिस्तानी भी टीम के साथ काम नहीं करना चाहता है। उन्होंने आगे कहा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास कोई भी लंबा प्लान नहीं है, जो की क्रिकेट को आगे बढ़ा सके।

Read More- क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी! T-20 World Cup 2024 के लिए टिकटों की बिक्री हुई शुरू, जानिए कहाँ से करे टिकट बुक?

Misbah ul Haq

Misbah-ul-Haq का बयान –

Misbah-ul-Haq  ने कहा कि जब तक आप पूरी प्रक्रिया का पालन नहीं करेंगे, तबतक आप अच्छी टीम नहीं बन सकते। हमें अपने सिस्टम को ठीक करना होगा, आप बाहर के सिस्टम देख लीजिए वहां इस तरह के हालात नहीं हैं।आगे कहा कोच ने कहा कि ये हमारे पर तमाचा है कि हम अपनी टीम के लिए बेहतर कोच भी नहीं ढूंढ पा रहे हैं। आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के बाद मिकी ऑर्थर ने पाकिस्तान का साथ छोड़ दिया था। वो टीम के डायरेक्टर थे। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काफी बार बदलाव हुआ। ऐसे में अभी हालही में मोहम्मद हफीज़ को टीम का डायरेक्टर बनाया गया। क्योंकि अभी पाकिस्तान के पास कोई कोच नहीं है, तो वही कोचिंग भी देख रहे हैं। इस तरह की खबरें आ रही थीं कि मिकी ऑर्थर ही फिर से पाकिस्तान टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

Read More-Aus Vs Wi-वर्ल्डकप में जीत दिलाने वाले खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता, ODI स्क्वॉड में हुआ बदलाव

Misbah ul Haq 1

Misbah-ul-Haq पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन-

Misbah-ul-Haq  वर्ल्ड कप के तुरंत बाद पाकिस्तान ने अपनी लीडरशिप में बदलाव किया था। बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही शान मसूद को टेस्ट फॉर्मेट का और शाहीन अफरीदी को टी-20 फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया था। हालांकि, इसके बाद भी कोई कमाल नहीं हुआ पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में जाकर लगातार सीरीज़ गंवाई हैं। ये पहली बार नहीं है। पाकिस्तान को लेकर ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं। पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट सीरीज भी हार गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *