Mi Vs Srh 2024: हैदराबाद को मुंबई ने किया साइलेंट, सूर्या ने लगाया शानदार शतक

0
Mi Vs Srh 2024: हैदराबाद को मुंबई ने किया साइलेंट, सूर्या ने लगाया शानदार शतक

Mi Vs Srh 2024: हैदराबाद को मुंबई ने किया साइलेंट, सूर्या ने लगाया शानदार शतक: बीती रात मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया। मुंबई के इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव थे। उन्होंने इस मैच में बेहतरीन शतक लगाया।सूर्या ने इस मैच में सिर्फ 51 गेंदों में सेंचुरी लगा दी।उनके शतक के दम पर मुंबई ने 12 मैचों में चौथी जीत हासिल की। आपको बता दें इस मैच में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 173 रन ही बनाए।

Read More- KKR VS MI 2024: KKR के खिलाफ रोहित को क्यों बनाया गया इम्पैक्ट प्लेयर? चावला ने किया खुलासा

Mi Vs Srh: मुंबई ने दिखाया अपना दम

Mi Vs Srh: 174 रन लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने तेज शुरुआत की लेकिन उनको दूसरे ही ओवर में ईशान किशन के रूप में बड़ा झटका लगा। ईशान इस मैच में 9 रन ही बना सके। इसके बाद रोहित शर्मा को कमिंस ने 4 रन पर चलता कर दिया। इसके अलावा नमन धीर खाता नहीं खोल सके। इसके बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए और उन्होंने हैदराबाद को रिमांड में ले लिया।उन्होंने हैदराबाद के मार्को यानसन, पैट कमिंस, टी नटराजन जैसे बड़े गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। खासकर यानसन पर सूर्यकुमार बुरी तरह से टूट पड़े। यानसन ने 3 ओवर में 45 रन दे दिए। फिर सूर्या ने सिर्फ 30 बॉल में हाफसेंचुरी लगाई और अगली 21 बॉल में वो शतक तक पहुंच गए। उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के, 12 चौके जड़ दिए।

Read More- RCB vs GT: चैलेंजर्स से हारी टाइटंस, GT 147 पर हुई ढ़ेर, प्लेऑफ में पहुंचेगी RCB?

Mi Vs Srh: गेंदबाजों ने किया शानदार काम

Mi Vs Srh: मुंबई की जीत में सूर्यकुमार यादव के अलावा उनके गेंदबाजों का भी बड़ा हाथ रहा। खासकर हार्दिक पंड्या और पीयूष चावला उन्होंने इस मैच में 3-3 विकेट हासिल किए। चावला ने ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन के विकेट लिए। जिसके बाद हैदराबाद का बड़े स्कोर तक पहुंचने का सपना टूट गया। और साथ ही जसप्रीत बुमराह ने भी 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 1 विकेट लिया। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 48 रन ट्रेविस हेड ने बनाए। और पैट कमिंस ने 17 बॉल में नाबाद 35 रन की पारी खेली। बोलिंग में भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *