Mi Vs Kkr 2024: केकेआर ने हासिल की मुंबई के खिलाफ शानदार जीत, श्रेयस का आया बड़ा बयान!

0
Mi Vs Kkr 2024: केकेआर ने हासिल की मुंबई के खिलाफ शानदार जीत, श्रेयस का आया बड़ा बयान!

Mi Vs Kkr 2024: KKR ने आईपीएल 2024 के 51वें मुकाबले मे MI को 24 रन से हरा दिया। इस मैच में मिली जीत के बाद केकेआर की टीम के पास अब 14 पॉइंट्स हो गए। बतादें केकेआर ने 12 साल बाद वानखेड़े में मुंबई इंडियंस को हराया और एक लाजवाब जीत हासिल की। केकेआर की तरफ से मिचेल स्टार्क गेंदबाजी में हीरो बनकर उभरे। उन्होंने अपने आखिरी के ओवर में तीन विकेट झटके और मुंबई इंडियंस की टीम को ढेर कर दिया।

Read More- IPL 2024 के प्लेऑफ में नहीं दिखेंगे इंग्लिश खिलाड़ी, देश को दी प्राथमिकता!

Mi Vs Kkr 2024: केकेआर ने रचा इतिहास

मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स को मिली जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि अभी स्टार्क से बातचीत हो रही थी और उन्हें बताया कि ये मैच हमारे लिए कितना जरूरी था। अगर हम इसे हार जाते तो चार में से दो मैच हमें जीतने पड़ते। बतादें कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को वानखेड़े में 12 साल बाद हराया है। इसको लेकर केकेआर के कप्तान अय्यर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि ये हमारे लिए एक खूबसूरत जीत रही। उम्मीद है कि हमने इसे संजोकर रखा होगा।

Mi Vs Kkr 2024: पांडे जी ने दिखाया जलवा

बतादें पहले बैटिंग करते हुए केकेआर की टीम ने 57 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मनीष पांडे ने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर 169 रन की साझेदारी की और केकेआर को 169 रन का स्कोर बनाने में मदद की। मनीष पांडे ने इस मैच में 42 रन और वेंकटेश ने 70 रन बनाए। इसको लेकर अय्यर ने कहा कि पांडे पहले दिन से ही मौके की तलाश में थे और आखिरकार उन्हें ये मौका मिल ही गया।

Mi Vs Kkr 2024: श्रेयस का आया बड़ा बयान

इसके बाद आगे अय्यर ने कहा कि निश्चित रूप से मनीष पांडे ने अच्छा प्रदर्शन किया। मनीष पहले दिन से ही एक अवसर की तलाश में था। और आज उसे ये मौका मिल गया। हमने एक सराहनीय स्कोर बनाया। इसके बाद अय्यर ने कहा की, मुझे लड़कों से बस इतना कहना था कि हम कर सकते हैं हमारे गेंदबाजी लाइनअप के साथ इसका बचाव करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *