Mi Team 2024: मुंबई टीम का ये गेंदबाज हुआ बाहर, PSL 9 का ये खिलाड़ी हुआ शामिल
Mi Team 2024: मुंबई टीम का ये गेंदबाज हुआ बाहर, PSL 9 का ये खिलाड़ी हुआ शामिल: IPL 2024 सीजन शुरू होने के दिन पहले हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को एक तगड़ा झटका लगा है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले 5 बार की चैंपियन मुंबई का एक अहम गेंदबाज टीम से बाहर हो गया है। पिछले सीजन में इस टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाला ये बाएं हाथ का ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस गेंदबाज की जगह लेने के लिए मुंबई ने बाएं हाथ के ही एक और तेज गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल कर लिया है।बतादें की कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान में बाबर आजम की टीम के लिए अपना जलवा दिखा रहा था।
Read More- PSL 9 Final में खेला गया रोमांचक मुकाबला, इमाद-हुनैन ने दिलाई अपनी टीम को जीत
Mi Team 2024: मुंबई टीम ने दी जानकारी
Mi Team 2024: मुंबई इंडियंस ने सोमवार 18 मार्च को एक सोशल मीडिया पर ट्वीट में बताया कि बेहरनडॉर्फ चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। आपको बतादें की ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पिछले सीजन मुंबई के लिए 12 मैचों में 14 विकेट लिए थे और अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन अब उनके बदले मुंबई ने इंग्लैंड के ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड को टीम में शामिल कर लिए है। वुड 50 लाख रुपये के अपने बेस प्राइस पर टीम में शामिल होंगे।
Mi Team 2024: वुड हुए स्क्वाड में शामिल
Mi Team 2024: इंग्लैंड के 28 साल के ल्यूक वुड पहली बार IPL में खेलते हुए नजर आएंगे।इससे पहले वो किसी भी टीम के स्क्वॉड का भी हिस्सा नहीं थे। जहां बेहरनडॉर्फ मीडियम पेस के साथ सटीक लाइन-लेंग्थ के कारण असर डालते हैं।तो वहीं ल्यूक वुड अपनी तेज रफ्तार से बल्लेबाजों को छकाने की अच्छी काबिलियत रखते हैं। वो लगातार 140 से 150 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच स्पीड से बॉलिंग करते हैं।
Mi Team 2024: PSL में किया था कमाल
Mi Team 2024: ल्यूक वुड पाकिस्तान में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाने के बाद भारत में वही कमाल दिखाने आ रहे हैं। सिर्फ 2 दिन पहले तक ही ल्यूक वुड पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी टीम के लिए खेल रहे थे।यहां उन्होंने 11 मैचों में 12 विकेट हासिल किए और अपनी टीम के सबसे कामयाब गेंदबाज थे। हालांकि, वो अपनी टीम को फाइनल तक नहीं पहुंचा सके और एलिमिनेटर में हारकर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
Mi Team 2024: वुड का करियर
आपको बतादें ल्यूक वुड ने इंग्लैंड के लिए भी टी20 क्रिकेट खेला है। इस गेंदबाज ने 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि 2 वनडे मैचों में उनके नाम एक भी विकेट नहीं है।ओवरऑल वुड ने 140 टी20 मैचों में 147 विकेट अपने नाम किए हैं। मुंबई इंडियंस की बात करें तो 5 बार की चैंपियन टीम का पहला मैच रविवार 24 मार्च को गुजरात टाइटंस से होगा।