मास्टर-ब्लास्टर Sachin Tendulkar ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना, कभी कवर ड्राइव तो कभी फ्लिक शॉट लगाते आये नजर, देखे वीडियो

0
मास्टर-ब्लास्टर Sachin Tendulkar ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना, कभी कवर ड्राइव तो कभी फ्लिक शॉट लगाते आये नजर, देखे वीडियो

मास्टर-ब्लास्टर Sachin Tendulkar ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना, कभी कवर ड्राइव तो कभी फ्लिक शॉट लगाते आये नजर, देखे वीडियो। हाल ही क्रिकेट का जुनून पूरे दुनिया में देखने को मिल रहा है। ऐसे में क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमे वह नेट्स में खेलते हुए नजर आये। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़े- ICC U-19 World Cup 2024: वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने पकड़ा हवे में उड़कर अद्भुत कैच, जिसे देख फैंस बोले- “Just Looking Like A WoW!”

18 जनवरी को खेला जाएगा वन वर्ल्ड वन फ़ैमिली कप चैरिटी मैच

हाल ही में 18 जनवरी को शुरू हो रहे है वन वर्ल्ड वन फ़ैमिली कप चैरिटी गेम की तैयारी में सचिन जुट गए है। ऐसे में नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आये। उनका नेट्स में प्रैक्टिस करने का एक वीडियो सामने आया है जिसमे वह क्लासिकल शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे है। सचिन तेंदुलकर इस टीम में कप्तान का रोल अदा करने वाले है।

image 35

सचिन और युवराज सिंह की टीम होगी आमने-सामने

सचिन तेंदुलकर की टीम में इरफ़ान पठान, हरभजन सिंह, उपुल थरंगा, अजंता मेंडिस जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे। सचिन तेंदुलकर की टीम के अपोजिट में युवराज सिंह की टीम होगी जिसमे आपको मोहम्मद कैफ, मुथैया मुरलीधरन, चामिंडा वास, रोमेश कालूविथराना जैसे दिग्गज प्लेयर देखने को मिल जायेगे। यह मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा।

image 36

सचिन तेंदुलकर ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना

इस मैच से पहले सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वह प्रैक्टिस करते हुए नजर आये। इस वीडियो में वह एक ही जगह गिरी गेंद को एक पर कवर ड्राइव और एक बॉल पर फ्लिक शॉट लगाते हुए नजर आये। ऐसे शॉट्स जब वह क्रिकेट खेला करते थे तब लगाया करते थे। वो कहते है न शेर बूढ़ा भले ही हुआ है लेकिन शिकार करना नहीं भुला। बस यही लाइन सचिन तेंदुलकर पर शूट करती है।

ये भी पढ़े- IND vs ENG: पहले छक्का फिर चौका! दबंग अंदाज में Yashasvi Jaiswal ने जड़ा दोहरा शतक, क्या 400 का आकड़ा छू पायेगी टीम इंडिया?

देखे वीडियो:-

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर @crickeTendulkar द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 26 हजार से ज्यादा लोगो द्वारा देखा जा चूका है। इस वीडियो पर अब तक काफी लाइक्स आ चुके है और इस वीडियो पर कई सारे कमेंट्स भी देखने को मिल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *