Manoj Tiwari: मनोज तिवारी का एक और बयान आया सामने, कहा- ‘ड्रेसिंग रूम में गंभीर साथ हो गई थी लड़ाई’
Manoj Tiwari: मनोज तिवारी का एक और बयान आया सामने, कहा- ‘ड्रेसिंग रूम में गंभीर साथ हो गई थी लड़ाई’: हाल ही में सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर चुके बंगाल के बल्लेबाज Manoj Tiwari एक के बाद एक कई बड़े बयान वायरल हो रहे हैं। उन्होंने संन्यास के ठीक बाद ही कुछ मामलों में विवादित बयान दिए हैं जिसमे उन्होंने पहले धोनी पर निशाना साधा था। अब मनोज तिवारी ने एक और बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा है कि IPL 2013 के दौरान वो ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर से उलझ गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि इस झगड़े के वजह से ही उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स से बाहर होना पड़ा।
Manoj Tiwari: मनोज का विनिंग रन
Manoj Tiwari साल 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा थे। आईपीएल के पहले और दूसरे सीजन में मनोज दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा थे और फिर साल 2010 में उनकी एंट्री कोलकाता नाइट राइडर्स में हो गई थी। साल 2012 में उन्होंने ही फाइनल में विनिंग रन बनाते हुए केकेआर को पहली बार चैंपियन बनाया था। लेकिन 2013 में उनका अपने ही कप्तान गौतम गंभीर के साथ ऐसा झगड़ा हुआ कि उन्हें केकेआर छोड़ना पड़ा।
Manoj Tiwari का बयान
Manoj Tiwari ने बताया, ‘मैं जब केकेआर में था तो ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर के साथ मेरी बड़ी जमकर लड़ाई हो गई थी। ये बात कभी भी सामने नहीं आई। 2012 में केकेआर चैंपियन बनी और मुझे एक साल और केकेआर के लिए खेलने का मौका मिला। अगर मैं 2013 में गंभीर से नहीं लड़ा होता तो शायद मैं कोलकाता के लिए 2-3 साल और खेलता। अगर ऐसा होता तो अनुबंध के अनुसार मुझे जो सैलरी मिलनी थी वह बढ़ गयी होती। मेरा बैंक बैलेंस मजबूत होता लेकिन मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा। ‘
Manoj Tiwari: दिल्ली ने मौका नहीं दिया
साथ ही Manoj Tiwari ने आगे यह भी बताया कि जब वो दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा थे और उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिल रहा था तो उन्हें दिल्ली फ्रेंचाइजी के प्रबंधन से उन्हें रिलीज करने के लिए कह दिया था। मनोज ने बताया, ‘जब मै दिल्ली में था तो उस समय गैरी कस्टर्न कोच थे। हमारी प्लेइंग-11 एक के बाद एक मुकाबले में फ्लॉप हो रही थी। काबिल खिलाड़ियों को मैच में मौका नहीं मिल रहा था। ऐसे में मैं सीधे मैनजमेंट के पास चले गया था और कह दिया था कि अगर मुझे प्लेइंग-11 में नहीं ले सकते तो मुझे रिलीज कर दीजिए। मुझे नहीं पता था वह मेरी कही बात को सही से समझ नहीं पाएंगे। ‘ और मुझे रिलीज कर दिया।
Manoj Tiwari: मनोज का करियर
भारत के खिलाड़ी Manoj Tiwari ने टीम इंडिया के लिए 12 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। मनोज तिवारी आखिरी बार साल 2018 में आईपीएल खेलते नजर आए थे। इसके बाद मनोज तिवारी घरेलू क्रिकेट में बंगाल की टीम से लगातार मैदान संभालते नजर आए हैं।