LSG VS MI 2024: एक बार फिर अंपायर के फैसले पर उठे सवाल! सोशल मीडिया में जमकर हुए ट्रोल

0
LSG VS MI 2024: एक बार फिर अंपायर के फैसले पर उठे सवाल! सोशल मीडिया में जमकर हुए ट्रोल

LSG VS MI 2024: एक बार फिर अंपायर के फैसले पर उठे सवाल! सोशल मीडिया में जमकर हुए ट्रोल: IPL 2024 के 48वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बिच मुकाबला खेला गया। इसमें मुंबई को 10वें मैच में हार का मुँह देखना पड़ा। मैच के हिसाब से देखे तो लखनऊ का भी ये 10वां मैच था। जिसमें इसे जीत मिली। लेकिन एक बार फिर से थर्ड अंपायर का डिसीजन सवालों के घेरे में आ गए हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला ?

Read More- Virat Kohli Ipl 2024: विराट कोहली को लेकर किंग खान ने कही ये बात! इस बात का कर दिया खुलासा

LSG VS MI: थर्ड अंपायर के फैसले पर उठे सवाल

इस सीजन में अंपायर का डिसीजन खूब निशाने में रहा है। ऐसा ही कुछ हमें बीती रात को हुए मैच में देखने को मिला। बतादें बीती रात लखनऊ और मुंबई के बीच मंगलवार को हुए मुकाबले में आयुष बडोनी के रन आउट को लेकर खूब बवाल उठा। 19वें ओवर की पहली गेंद पर बडोनी और निकोलस पूरन ने डबल लेने की कोशिश की थी। तब ईशान किशन पहली बार में बेल्स उखाड़ने में कामयाब नहीं थे। और जब उन्होंने दोबारा में ऐसा किया, तब तक बल्लेबाज क्रीज पर पहुंच चुका था।

Read More- T-20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का एलान, ये 6 खिलाड़ी का होगा पहला वर्ल्डकप

LSG VS MI: थर्ड अंपायर की नादानी

इसको चेक करने के लिए फैसले को तीसरे अंपायर के पास भेजा गया। जिसने रीप्ले की जांच करने और ये देखने के बावजूद कि बल्ला डाइविंग बल्लेबाज के इम्पैक्ट के कारण हवा में जाने से पहले क्रीज के अंदर था। और इसके बाद बडोनी को आउट करार दिया गया। अंपायर के इस फैसले से दर्शक, खिलाड़ी, पूर्व खिलाड़ी और कमेंट्रेटर भी हैरान थे।

LSG VS MI: सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल

अंपायर के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा। एक बार फिर अंपायर की गलती सबके सामने आई। इसके अलावा मुंबई की टीम के साथ-साथ अंपायर को भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। ये पहला मामला नहीं है की अंपायर की फैसले पर सवाल खड़े हुए हो। इस से पहले भी अंपायर के फैसले पर खूब सवाल उठे हैं। लेकिन ये गलती कम होने की नाम नहीं लेती। हालांकि लखनऊ को इसका कोई नुकसान नहीं हुआ। और ये टीम आराम से मटक जीत ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *