LSG Player- आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले मिली LSG को खुशखबरी, इस खिलाडी ने किया रणजी में बेहतरीन प्रदर्शन

0
LSG Player- आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले मिली LSG को खुशखबरी, इस खिलाडी ने किया रणजी में बेहतरीन प्रदर्शन

LSG Player- आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले मिली LSG को खुशखबरी, इस खिलाडी ने किया रणजी में बेहतरीन प्रदर्शन :लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले एक खुशखबरी सामने आ रही है। दरसल इस सीजन लखनऊ की टीम में शामिल हुए लेफ्ट हैंड बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल ने डोमेस्टिक में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेलने वाले देवदत्त पड्डिकल ने शानदार बल्लेबाजी की है। और अपनी बल्लेबाजी से हर एक इंसान को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है। पड्डिकल ने रणजी ट्रॉफी के 6 मुकाबलों मैच में शतक लगाया है।

Read More- Indian team squad for 3 tests: बाकि के 3 टेस्ट मैचों के लिए भारत के Squad का ऐलान, टीम में नहीं मिली इन खिलाड़ियों को जगह

LSG Player :देवदत्त पड्डिकल की शानदार फॉर्म-

LSG Player :रणजी ट्रॉफी हो या और कोई भी टूर्नामेंट या हो आईपीएल भारत के हर capped और uncapped खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी बेहतरीन होता है। ऐसी ही एक अपडेट भारत के युवा capped खिलाडी देवदत्त पड्डिकल को लेकर आ रही है। दरसल हालही में युवा बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल ने रणजी ट्रॉफी में गेंदबाजों के लिए काल बनकर सामने आए हैं। बतादें पड्डिकलने पिछले 6 मैचों में 3 दमदार शतक जड़ा है। पड्डिकल ने पिछले 7 मैचों में 193, 42, 31, 103, 65, 21 और 150 रन स्कोर किया है । उनकी इस शानदार परफॉरमेंस से हर एक इंसान हैरान है। उनका परफॉरमेंस काफी बेहतरीन है।

Read More- Afg Vs Sl 1st Odi- पहले वनडे में दिखा दोनों टीमों के बल्लेबाजों का दम, श्रीलंका को दी अफगानिस्तान ने कड़ी टक्कर

LSG Player :पड्डिकल का रणजी ट्रॉफी में परफॉरमेंस-

LSG Player :देवदत्त पड्डिकल ने पंजाब के खिलाफ 193 रनों की पारी खेली। इसके बाद गुजरात के खिलाफ उन्होंने 42 और 31 रन बनाए। गोवा के खिलाफ उन्होंने फिर शतक का आंकड़ा पार किया। गोवा के खिलाफ देवदत्त पड्डिकल ने 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ पड्डिकल ने 105 रन बना दिए। इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दूसरे मैच में वो 65 और 21 रनों की पारी खेले। लेकिन देवदत्त पड्डिकल का बल्ला यहीं रूकने वाला नहीं था। पड्डिकल ने अब तामिलनाडु के खिलाफ शानदर 150 रन्स नॉटआउट बना डाले। इस तरह बल्लेबाजी कर के वो अपने विपक्षी गेंदबाजों के लिए काल बनते जा रहे है। उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

LSG Player :लखनऊ के लिए अच्छी खबर-

आईपीएल ऑक्शन से पहले देवदत्त पड्डिकल लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा बने। केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने राजस्थान रॉयल्स से देवदत्त पड्डिकल को ट्रेड किया था। इससे पहले देवदत्त पड्डिकल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। इसके बाद वो राजस्थान के लिए आईपीएल खेले। आईपीएल से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए अच्छी खबर है। अगर आईपीएल में देवदत्त पड्डिकल अपना ऐसा शानदार फॉर्म बरकरार रखते हैं तो फिर केएल राहुल की टीम का काम आसान हो जाएगा। वहीं, देवदत्त पड्डिकल विपक्षी टीमों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। जैसे उन्होंने अभी कर रखा है। पड्डिकल ने आईपीएल में कुल 57 मैच खेले हैं। जिसमे से उन्होंने 1527 बनाये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *