LSG BOWLER: LSG के इस खिलाड़ी ने लगा दी रिकार्ड्स की झड़ी, 2 मैच में कर दिया ये कारनामा
LSG BOWLER: LSG के इस खिलाड़ी ने लगा दी रिकार्ड्स की झड़ी, 2 मैच में कर दिया ये कारनामा: IPL 2024 को शुरू हुए हुए अब कुछ ही दिन हुए हैं ।भारत को इस सीजन एक और स्टार गेंदबाज मिल गया है।वो और कोई नहीं बल्कि मयंक अग्रवाल है।मयंक ने अपनी तेजी से विरोधी टीमों के खेमे में खलबली मचा दी है। कौन सी बॉल कितनी तेजी से आएगी इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल हो जाता है। और तो और खास बात ये है कि वो बैक टू बैक ओवर भी डाल रहे हैं। इसके बाद भी उनकी लगातार तेजी बढ़ती चली जाती है। इस बीच मंगलवार को आरसीबी के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच में मयंक यादव ने 156.7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी।
Read More- RCB Player:लखनऊ खिलाफ 0 बनाते ही RCB के इस खिलाड़ी के नाम जुड़ा खराब रेकॉर्ड, जानिए कौन है वो
LSG BOWLER: मयंक ने फेकि सबसे तेज गेंद
LSG BOWLER: मयंक ने आरसीबी के खिलाफ जो 156.7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी ये गेंद आईपीएल के इस सीजन की सबसे तेज बॉल हो गई है। बतादें इससे पहले उन्होंने पिछले मुकाबले में 155.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल फेंकी थी। अगर यही हाल रहा तो वो दिन भी दूर नहीं, जब वे आईपीएल इतिहास की वो सबसे तेज गेंद फेंक देंगे। आपको बतादें ये रिकॉर्ड अभी शॉन टेट के नाम है उन्होंने साल 2011 के आईपीएल में 157.7 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉल फेंकी थी।
Read More- Champions league: 10 साल के बाद फिर से शुरू हो सकती है ये लीग! जानिए पूरी खबर
LSG BOWLER: इस सीजन मयंक को मिला मौका
LSG BOWLER: अब ये कह सकते हैं की भारत को अब नया स्पीड स्टार मिल गया है। इस सीजन से पहले कोई भी ये उम्मीद नहीं लगाया था की ये खिलाड़ी इस लिस्ट में आएगा। मयंक यादव इस सीजन लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए आईपीएल खेल रहे हैं। वो इस टीम के साथ पहले से ही जुड़े थे, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिल सका था।लेकिन इस बार केएल राहुल ने उन्हें मौके देने के बारे में सोचा। इसके बाद जब वे मैदान पर उतरे तो उन्होंने तबाही मचा दी। पहले मैच के बाद उन्होंने दूसरे मैच में भी विरोधी टीम को अपनी स्पीड से बड़े बड़े झटके दिए। इसके साथ ही उन्होंने कई सारे कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं।
LSG BOWLER: मयंक ने रचा कीर्तिमान
ये प्रदर्शन के साथ मयंक यादव अब उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं, जिन्होंने अपने पहले दो आईपीएल मैचों में कम से कम 3 विकेट लिए हों। इससे पहले ये काम लसिथ मलिंगा, अमित सिंह, मयंक मारकंडे, कूपर, जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी ही कर पाए हैं।लेकिन इस लिस्ट में अब उनका भी शामिल हो गया है। इसके अलावा वो आईपीएल के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने पहले दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता हो। आईपीएल डेब्यू में कुल मिलाकर अब तक 16 खिलाड़ी पहले ही मैच में ये अवार्ड हासिल कर चुके हैं। लेकिन लगातार दूसरे मैच में भी ऐसा करने वाले मयंक पहले खिलाड़ी हैं।