Kulwant Khejroliya 2024: कुलवंत खेजरोलिया ने डाला बड़ौदा के खिलाफ शानदार स्पेल, बल्लेबाजों के पास नहीं था खेजरोलिया की गेंदों का जवाब
Kulwant Khejroliya: कुलवंत खेजरोलिया ने डाला बड़ौदा के खिलाफ शानदार स्पेल, बल्लेबाजों के पास नहीं था खेजरोलिया की गेंदों का जवाब :रणजी ट्रॉफी में रोज ही फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। ग्रुप-डी के मैच में मध्य प्रदेश ने बड़ौदा को पारी और 52 रनों से हरा दिया। इस मैच में मध्य प्रदेश के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ बड़ौदा की ओर से कोई भी स्टार खिलाड़ी नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाया। इसी वजह से टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
Kulwant Khejroliya का शानदार प्रदर्शन-
Kulwant Khejroliya :मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया ने बड़ौदा के खिलाफ बहुत ही बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया। शानदार प्रदर्शन के लिए खेजरोलिया को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया है। उन्होंने पहली पारी में 2 विकेट और दूसरी पारी में पांच विकेट अपने नाम किए। इस प्रदर्शन के दम पर ही उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना दर्ज करवा लिया है। उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ हैट्रिक हासिल की। खेजरोलिया यहीं नहीं रुके उन्होंने चार गेंदों में चार विकेट हासिल करके मध्य प्रदेश को मैच जितवा दिया।
Kulwant Khejroliya ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने-
Kulwant Khejroliya ने बड़ौदा की दूसरी पारी के 95वें ओवर की दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर विकेट लिया। इस विकेट में शाश्वत रावत, महेश पिठिया, भार्गव भट्ट और आकाश सिंह शामिल थे। जिसके बाद मध्य प्रदेश ने बड़ौदा को फॉलोआन दिया। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले खेजरोलिया तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले दिल्ली के शंकर सैनी और जम्मू-कश्मीर के मोहम्मद मुधासिर ऐसा कर चुके हैं। इसके अलावा कुलवंत रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
Kulwant Khejroliya मध्यप्रदेश ने मारी बाजी-
Kulwant Khejroliya :मध्य प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा के सामने 454 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। टीम के लिए हिमांशू मंत्री ने सबसे ज्यादा 111 रन बनाए। कप्तान शुभम शर्मा ने 61 रनों की पारी खेली। इसके बाद बड़ौदा के बल्लेबाज पहली पारी में सिर्फ 132 रनों पर ऑल आउट हो गए। फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में बड़ौदा के लिए शास्वत रावत ने जरूर 105 रन बनाए। लेकिन ये पारी टीम की हार को टाल नहीं पाई। दूसरी पारी में बड़ौदा की टीम सिर्फ 270 रन ही बना पाई। इस वजह से बड़ौदा की टीम को पारी और 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा।