Kuldeep Yadav: सिर्फ 9 गेंदों में बदला कुलदीप ने मैच, बल्लेबाजों के पास नहीं था जवाब

0
Kuldeep Yadav: सिर्फ 9 गेंदों में बदला कुलदीप ने मैच, बल्लेबाजों के पास नहीं था जवाब

Kuldeep Yadav: सिर्फ 9 गेंदों में बदला कुलदीप ने मैच, बल्लेबाजों के पास नहीं था जवाब: पिछले दो मैचों में चोट की वजह से नहीं खेल पाए कुलदीप यादव शुक्रवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेलने उतरे और कुलदीप ने मानो इस मैच में कहर ही बरपा दिया। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ कुलदीप यादव ने जैसे ही गेंद पकड़ी, मैच में उनका मैजिक शुरू हो गया। इस गेंदबाज ने पहले ही ओवर में दो बड़े बल्लेबाजों के विकेट चटका दिए।

Read More- Dc Vs Lsg 2024:बीच मैच में देखने को मिला फूल ड्रामा, अंपायर-पंत के बिच हुई बहस

Kuldeep Yadav ने पलटा मैच

लखनऊ के खिलाफ Kuldeep Yadav को ऋषभ पंत ने 8वें ओवर में अटैक पर लगाया। गेंदबाजी करने उतरे इस खिलाड़ी ने तीसरी ही बॉल पर मार्कस स्टोयनिस को फंसा लिया। स्टोयनिस को कुलदीप ने अपनी गुगली के जाल में फंसाया और वो ईशांत शर्मा को कैच दे बैठे। इसकी अगली ही बॉल में पंत ने निकोलस पूरन को बोल्ड कर दिया। पूरन भी कुलदीप की गुगली का शिकार हुए। कुलदीप की ये बॉल इतनी कमाल थी कि पूरन का ऑफ स्टंप उड़ा और उसके साथ स्टंप माइक भी बाहर आ गया। इसके बाद खेल थोड़ी देर रुका और अंपायरों ने स्ट्रेटिजिक टाइम आउट का ऐलान कर दिया।

Read More- Pakistani Player 2024:पाकिस्तान की इस महिला खिलाड़ी ने की नई शुरुवात, इस दिग्गज भाई साथ हुई शादी

Kuldeep Yadav: स्टोयनिस के पास नहीं था जवाब

कुलदीप यादव पूरन और स्टोयनिस का विकेट लेकर भी नहीं माने। इसके अगले ओवर में वो लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का भी विकेट ले लिए। कुलदीप की तेज रफ्तार बॉल को राहुल ने कट करने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर पंत के हाथों में गई। इस तरह कुलदीप ने सिर्फ 9 गेंदों में 3 विकेट ले लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *