IPL 2024: कोहली की शानदार पारी ने जीता फैंस का दिल, शिखर धवन को गले मिलने का वीडियो जमकर हो रहा वायरल

0
IPL 2024: कोहली की शानदार पारी ने जीता फैंस का दिल, शिखर धवन को गले मिलने का वीडियो जमकर हो रहा वायरल

IPL 2024: कोहली की शानदार पारी ने जीता फैंस का दिल, शिखर धवन को गले मिलने का वीडियो जमकर हो रहा वायरल

IPL 2024: कोहली की शानदार पारी ने जीता फैंस का दिल, शिखर धवन को गले मिलने का वीडियो जमकर हो रहा वायरल, IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने पंजाब किंग्स को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की है। इस जीत में विराट कोहली का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 77 रनों की शानदार पारी खेली। उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Also Read – SRH vs MI: बेहद रोमांचक होगा सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर टिकी रहेगी नजरे

अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मैच खत्म होने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कोहली का दिल छू लेने वाला वीडियो

मैच हारने के बाद शिखर धवन निराश दिख रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली धवन के पास जाते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं। इसके बाद कोहली उनसे कुछ बातें करते भी नजर आए। फिर दोनों के बीच हंसी-मजाक भी हुआ और दोनों बल्लेबाज हंसते हुए भी दिखाई दिए। फैंस कोहली के इस अंदाज को काफी पसंद करते हैं। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर काफी कमेंट्स भी किए हैं। बता दें कि इस मैच में धवन ने अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा 45 रन बनाए थे।

धवन ने दिया ये बयान

बेंगलुरु की हार के बाद धवन ने कहा, ‘यह एक अच्छा मैच था, हमने वापसी की कोशिश की और फिर हम हार गए। हमें 10-15 रन कम पड़े, मैंने पहले छह ओवरों में थोड़ा धीमा खेला। वो 10-15 रन ही भारी पड़े और कैच छोड़ना। विराट ने 70 से ज्यादा रन बनाए और हमने क्लास प्लेयर का कैच छोड़ दिया, हमें उसकी कीमत चुकानी पड़ी। अगर हम वो कैच पकड़ लेते तो दूसरी ही गेंद से मोमेंटम हमारे पक्ष में होता। लेकिन हमने वहां मोमेंटम खो दिया और फिर हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ी।’ बता दें कि कोहली को इस मैच में दो जीवनदान मिले, जिसका पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने 77 रन बनाए।

‘लगातार विकेट गंवाए…’

पिच के बारे में धवन ने कहा, ‘यह अच्छी दिख रही थी लेकिन बहुत अच्छी विकेट नहीं थी। गेंद रुक रही थी, थोड़ी सी डबल बाउंस हो रही थी और टर्न भी ले रही थी। 70% अच्छा आ रहा था, 30% थोड़ा अच्छा था।’ अपनी बल्लेबाजी के बारे में धवन ने कहा, ‘मैं अपनी रनों से खुश हूं, लेकिन मुझे लगा कि मैं पहले छह ओवरों में थोड़ा और तेज खेल सकता था। यही एक चीज है जो मुझे लगी। हमने विकेट भी गंवाए, हमने लगातार दो विकेट गंवाए और इससे हम पर दबाव आ गया।’

पंजाब किंग्स के अगले 5 मैच

पंजाब किंग्स की टीम इस समय अंक तालिका में 2 मैच खेलकर 1 जीत और 1 हार के साथ चौथे स्थान पर है। टीम के अगले तीन मैच उनके होम ग्राउंड के बाहर हैं।

  • बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स – 30 मार्च (लखनऊ)
  • बनाम गुजरात टाइटंस – 4 अप्रैल (अहमदाबाद)
  • बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – 9 अप्रैल (हैदराबाद)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *