KL Rahul:आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले लगा लखनऊ को बड़ा झटका, कप्तान होंगे आईपीएल 2024 से बाहर ?
KL Rahul:आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले लगा लखनऊ को बड़ा झटका, कप्तान होंगे आईपीएल 2024 से बाहर ? लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है। आईपीएल 2024 शुरू होने में कुछ समय का वक्त है और लखनऊ के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। लखनऊ के कप्तान KL Rahul इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 17 के पहले हाफ से बाहर हो सकते हैं। KL Rahul की चोट अभी तक गंभीर हैं और उन्हें बेहतर इलाज करवाने के लिए लंदन भेजा गया है। आपको बतादें KL Rahul के नहीं खेलने की स्थिति में निकोल्स पूरन लखनऊ की कप्तानी का भार संभालेंगे। आइए जानते है क्या है KL Rahul को लेकर अपडेट
KL Rahul: पुरन होंगे लखनऊ के कप्तान?
गुरुवार 29 फरवरी यानि आज लखनऊ की टीम ने बयान जारी कर निकोल्स पुरन को अपनी टीम का उपकप्तान घोषित किया है। हालांकि अभी तक केएल राहुल के नहीं खेलने के बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी या बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन खबर ये है की केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच का हिस्सा भी नहीं होंगे। बीसीसीआई की ओर से KL Rahul का फिटनेस अपडेट जारी किया गया है। बीसीसीआई का कहना है कि केएल राहुल की चोट अब तक काफी गंभीर है। केएल राहुल की चोट पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम निगरानी बनाए हुए है और उन्हें बेहतर से बेहतर इलाज के लिए लंदन भेजा गया है। हो सकता है जल्द ही केएल राहुल की चोट को लेकर सारी बातें साफ हो जाएंगी। लेकिन इस चोट के चलते केएल राहुल धर्मशाला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।
टी20 विश्वकप खेलेंगे KL Rahul ?
KL Rahul इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले का हिस्सा थे। इस मैच में राहुल ने 86 रन की बेहतरीन पारी भी खेली। लेकिन पहले टेस्ट के बाद राहुल को चोट लग गई। ऐसा दावा किया जा रहा था कि राहुल की चोट उतनी गंभीर नहीं है और वो राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट तक टीम में वापसी कर लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और राहुल इस टेस्ट सीरीज से ही बाहर हो गए।आईपीएल 2024 में KL Rahul का नहीं खेलना लखनऊ के लिए बड़ा झटका है। राहुल पहले भी चोटिल होने की वो पिछले सीजन के आधे से ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि आपको बतादें की राहुल ने चोटिल होने के बाद बेहतरीन वापसी की और वो भारत के वर्ल्ड कप की स्क्वाड का अहम हिस्सा बने रहे। लेकिन राहुल का आईपीएल के पहले हाफ से बाहर होना उनके टी20 विश्वकप में खेलने की संभावना को कम कर सकता है।