Kkr Vs Pbks 2024: केकेआर और पंजाब का मैच देखने के बाद अश्विन ने किया पोस्ट, साथ में चहल ने दिया रिएक्शन
Kkr Vs Pbks 2024: केकेआर और पंजाब का मैच देखने के बाद अश्विन ने किया पोस्ट, साथ में चहल ने दिया रिएक्शन: बीती रात 26 अप्रैल 2024 की तारीख IPL ही नहीं बल्कि विश्व के T20 क्रिकेट के इतिहास में यादगार बन चुकी है। इस दिन क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे बड़ा विस्फोट हुआ। इसका असर ऐसा रहा कि मैदान में पूरा हाहाकार मच गया। साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया। सिर्फ 4-5 बल्लेबाजों के मचाए तांडव की वजह से कुल13 गेंदबाजों के होश उड़ते नजर आए।
Read More- MI VS DC 2024: मुंबई और दिल्ली के बिच मैच आज, पिछले मैच का बदला लेने उतरेगी दिल्ली की टीम
Kkr Vs Pbks: अश्विन ने लगाई गुहार
KKR और PBKS के मैच के बाद अश्विन से भी गेंदबाजों की हालत देखी नहीं गई। गेंदबाजों का बिगड़े हाल देख, उनसे रहा नहीं गया और, जब ऐसा हुआ तो उन्होंने गेंदबाजों को बचाने की गुहार लगा दी। अश्विन की गुहार पर युजवेंद्र चहल का रिएक्शन भी देखने लायक था। अश्विन और चहल भी IPL 2024 में खेल रहे हैं और ये दोनों खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं।
Kkr Vs Pbks: चहल का भी रिएक्शन आया सामने
बतादें अश्विन ने सोशल मीडिया के जरिए गेंदबाजों को बचाने की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘कोई गेंदबाजों को बचाओ, Please । अश्विन की इस पोस्ट पर युजवेंद्र चहल ने भी अपना रिएक्शन दिया। चहल ने कहा कि अब सब भगवान के हवाले है।