Kkr Vs Dc 2024:आज शाम खेला जाएगा KKR और DC के बिच मैच, क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएगी KKR?

0
Kkr Vs Dc 2024:आज शाम खेला जाएगा KKR और DC के बिच मैच, क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएगी KKR?

Kkr Vs Dc 2024:आज शाम खेला जाएगा KKR और DC के बिच मैच, क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएगी KKR? आईपीएल 2024 का 16वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बिच खेला जाएगा। इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने दो मैच हारने के बाद चेन्नई को 20 रन से हराकर इस सीजन पहली जीत हासिल की। जबकि दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में अब तक दोनों शुरुआती मैचों में जीत हासिल की है। इन दोनों के बिच आज शाम 7.30 बजे से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

Read More- Nz Vs Pak 2024:पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड का स्क्वाड का एलान, ब्रेसवेल बने कप्तान

Kkr Vs Dc: आज होगा दोनों के बिच मैच

बात करें केकेआर की तो इस टीम ने आरसीबी को अपने पिछले मैच में 7 विकेट से हराया। केकेआर की नजर आज दिल्ली को हराकर इस सीजन जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। दिल्ली के खिलाफ केकेआर का मैच 3 अप्रैल यानि आज विशाखापट्टनम में खेला जाना है।आइए जानते हैं इस मैच में पिच कैसा खेलेगी?

Read More- T-20 WC 2024 में भारत के होने वाले 2 मैच की टिकट की बिक्री इस तारीख को होगी! ICC ने दिया बड़ा बयान

Kkr Vs Dc: दोनों टीमों का इतिहास

Kkr Vs Dc: आपको बतादें दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 32 मैच खेले गए है। जिसमें दोनों टीमों ने अब तक 16-16 मैच जीते है। और पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 6 मैचों में जीत मिली है। जबकि केकेआर को पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 मैचों में जीत मिली है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम बाद में बैटिंग करते हुए 10 मैच जीते हैं। जबकि केकेआर ने 9 मैच में जीत हासिल की है।

Kkr Vs Dc: कैसी रहती है पिच

Kkr Vs Dc: इस सीजन में विशाखापट्टनम की पिच में बल्लेबाजों को जमकर रन बनाते हुए देखा गया है। इस पिच में बल्लेबाज हाथ खोलते हुए लंबे-लंबे शॉट्स लगाते हुए गेंदबाजों की धुनाई करते नजर आए है। विशाखापट्टनम की पिच पर विकेट लेने में गेंदबाजों को काफी समय लगता है। हालांकि, इस मैच में स्पिन गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं और इस पिच में असरदार साबित हो सकते हैं। अब देखने की बात है की आज रात को केसा मैच होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *