KKR Player 2024: SRH के साथ मुकाबले होने से पहले KKR के इस खिलाड़ी का बयान, कहा-‘बाद में देखूंगा…’
KKR Player 2024: SRH के साथ मुकाबले होने से पहले KKR के इस खिलाड़ी का बयान, कहा-‘बाद में देखूंगा…’: आईपीएल 2024 का तीसरा मुकाबला आज कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच खेला कोलकाता में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें टीमें इस मुकाबले के लिए तैयार है। मैच से पहले दोनों टीमों ने खूब प्रैक्टिस की। इस बिच केकेआर के ओपनर वेंकटेश अय्यर को अपनी की गई हुई गलती का अंदाजा हुआ है। उन्होंने अपनी गलती को लेकर क्या कहा है आइए जानते हैं।
Read More- Rcb Vs Csk 2024: RCB के खिलाफ जडेजा ने लगाया शतक! जानिए कौन-कौन है इस लिस्ट में शामिल
KKR Player 2024: वेंकटेश अय्यर का बयान
KKR Player 2024: पिछले 2 /3 सालों से केकेआर के साथ जुड़े रहे वेंकटेश अय्यर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा की, “मेरा ध्यान वर्ल्ड कप की तरफ नहीं है। मेरा टास्क ये है कि मैं केकेआर के लिए अच्छा प्रदर्शन करू और टीम के लिए अच्छा करूं। इसके बाद मैं देखूंगा कि आगे क्या होता है। अय्यर ने आगे कहा ये गलती मैंने साल 2022 में की थी। जब मैं आगे होने वाली चीज के बारे में बहुत ज्यादा सोच रहा था। लेकिन अब मैं इस प्लेटफार्म में रन बनाने की सोच रहा हूं और इसके बाद देखूंगा कि आगे क्या होता है।”
Read More- Pbks Vs Dc IPL 2024:पंजाब और दिल्ली के बिच शुरू होगा मुकाबला, पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
KKR Player 2024: टीम के लिए गेंदबाजी करूं
KKR Player 2024: इसके बाद केकेआर के ओपनर अय्यर ने आगे कहा,” मैं हमेशा से अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देता आया हूं और मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा अगर हमारे कप्तान ये चाहेँगे कि मैं टीम के लिए गेंदबाजी करूं !चाहे वो कोई भी परिस्थिति हो ! मैंने इस साल डोमेस्टिक क्रिकेट में बहुत गेंदबाजी की है।उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने विजय हजारे ट्रॉफी, सैय्यद अली मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में भी गेंदबाजी की है। मैंने कुल मिलाकर 150 से ज्यादा ओवर गेंदबाजी की। इसने मेरे अंदर काफी कॉन्फिडेंस आया है।”
KKR Player 2024: अय्यर का करियर
KKR Player 2024: आपको बतादें IPL में खेले गए कुल 36 मैचों में अब तक अय्यर ने 130.25 के स्ट्राइक रेट से 956 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 3 विकेट भी हासिल किए हैं। भारत के लिए आज तक अय्यर ने 2 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेला हैं। अय्यर का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में उनका चयन होने थोड़ा मुश्किल तो लग रहा है। लेकिन क्या पता इस आईपीएल में अगर वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो शायद उनकी जगह बन भी सकती है।