Kkr Highest Score 2024:केकेआर के बल्लेबाजों ने लाया तूफान, बाल-बाल बचा हैदराबाद का रिकॉर्ड

Kkr Highest Score 2024:केकेआर के बल्लेबाजों ने लाया तूफान, बाल-बाल बचा हैदराबाद का रिकॉर्ड: बीती रात IPL 2024 के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुआ। इस मैच में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।एक बार फिर से केकेआर ने सुनील नरेन को ओपनिंग में भेजा और उन्होंने बल्ले से ऐसा तूफान लाया जिसकी बदौलत टीम ने 273 जैसा बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।बतादें की ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
Read More- Kkr Vs Dc Live 2024:नरेन की इनिंग के आगे नहीं टिक पाए पंत, झेलनी पड़ी सीजन की बड़ी हार
Kkr Highest Score: इस मैच में छा गए नरेन
Kkr Highest Score: टॉस जीत कर बैटिंग करने उतरी कोलकाता की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। सुनील नरेन ने ओपनिंग में आकर ऐसी बल्लेबाजी की जिसके आगे दिल्ली की गेंदबाजी बुरी तरह से एक्सपोज़ हो गई। उन्होंने महज 21 बॉल में 6 चौके और 4 छक्के लगाते हुए अर्धशतक ठोक दिया। इसकी वजह से कोलकाता ने महज 11 ओवर में ही 150 रन का स्कोर बना लिया था। नरेन ने 39 बॉल पर 7 चौके और 7 छक्के जड़ते हुए 85 रन बनाए।
Read More- Rishabh Pant IPL:एक गलती और पंत 1 मैच के लिए बैन, BCCI ले सकती है पंत के ऊपर बड़ा एक्शन !
Kkr Highest Score: केकेआर के बल्लेबाजों का दम
Kkr Highest Score: ओपनर साल्ट और सुनील नरेन की अच्छी साझेदारी के बाद अंगक्रिश रघुवंशी और सुनील नरेन ने शानदार साझेदारी की। उसके बाद मिडिल आर्डर में आकर आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। केकेआर टीम ने 7 विकेट पर 272 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। इसके अलावा रसेल ने 19 बॉल पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 41 रन की तूफानी पारी खेली। उसके बाद रिंकू सिंह ने महज 8 गेंद का सामना करते हुए 1 चौके और 3 छक्के लगाकर 26 रन बनाए।
Kkr Highest Score: हैदराबाद के नाम है रिकॉर्ड
आपको बतादें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के इसी सीजन में टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन का स्कोर बनाया था। हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एनरिक क्लासेन और एडेन मारक्रम ने शानदार तूफानी पारी खेल टीम को इस बडे रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचाया था।