Kapil Dev 2024: हालही में लिए गए BCCI के फैसले से सहमत नजर आए कपिल, कहा- ‘ये फैसला अच्छे नतीजे…’

0
Kapil Dev 2024: हालही में लिए गए BCCI के फैसले से सहमत नजर आए कपिल, कहा- 'ये फैसला अच्छे नतीजे...'

Kapil Dev 2024: हालही में लिए गए BCCI के फैसले से सहमत नजर आए कपिल, कहा- ‘ये फैसला अच्छे नतीजे…’ भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर Kapil Dev ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटाने के फैसले का भरपूर समर्थन किया है। कपिल देव ने BCCI के इस फैसले के सही ठहराया है। उनका कहना है कि BCCI के कदम से कुछ खिलाड़ियों को दिक्कत होगी। लेकिन ये समस्या होने देनी चाहिए। इससे पहले BCCI ने घरेलू क्रिकेट को अनदेखा करने के लिए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से हटा दिया। आइए जानते है क्या कहा कपिल देव ने।

Read More- Anant Ambani Pre Wedding: PSL-9 को बीच में छोड़ भारत ने नजर आए ये कैरेबियन खिलाड़ी, इनके अलावा कई दिग्गज दिखे एक फ्रेम में

BCCI के फैसले पर Kapil Dev की सहमति

Kapil Dev ने घरेलू क्रिकेट के भविष्य के लिए BCCI के इस फैसले को जरूरी बताया है। Kapil Dev ने कहा, ”हां, इस फैसले से कुछ खिलाड़ियों को दिक्कत होगी। पर ये दिक्कत होने देनी चाहिए। कोई भी खिलाड़ी देश से बड़ा नहीं है। ये BCCI की ओर से उठाया गया जरुरी और शक्त कदम है। मैं BCCI को इस कदम उठाने के लिए खूब बधाई देता है। डोमेस्टिक क्रिकेट को बचाने के लिए ऐसे कदम उठाना बहुत जरूरी था। उन्होंने आगे कहा मैं बेहद दुखी था कि इंटरनेशनल क्रिकेट में जगह बना चुके खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट को इग्नोर करते थे। ”

Read More- Lsg Update 2024: आईपीएल शुरू होने से पहले लखनऊ ने लिया बड़ा फैसला, टीम को चैंपियन बनाने आया ये शख्स

BCCI का फैसला अच्छे नतीजे लाएगा

पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी Kapil Dev का मानना है कि भविष्य में BCCI का ये कदम भारत के लिए अच्छे नतीजे लेकर आएगा। भारत के पहले वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने कहा, ”ये सही समय पर लिया एक गया बेहद ही जरूरी फैसला है। BCCI को घरेलू क्रिकेट का प्राइड वापस लाने के लिए ऐसा बड़ा फैसला लेने की जरूरत थी।उन्होंने कहा BCCI ने बिल्कुल सही फैसला लिया गया है। ”

BCCI का शक्त मैसेज

आपको बता दें कि BCCI ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के रणजी ट्रॉफी को प्राथमिकता नहीं देने के फैसले से नाराज थी। BCCI लगातार खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की हिदायत दे रही थी। BCCI ने साफ कर दिया था कि जो भी खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी पर नहीं हैं उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहिए। लेकिन इसके बावजूद इसके ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया था। BCCI ने अब दोनों खिलाड़ियों पर कड़ा एक्शन लेकर बाकि खिलाड़ियों को सख्त मैसेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *