Kane Williamson 2024- टूटा है 100 साल का घमंड, साउथ अफ्रीका को हरा कर रचा इतिहास

0
Kane Williamson 2024- टूटा है 100 साल का घमंड, साउथ अफ्रीका को हरा कर रचा इतिहास

Kane Williamson 2024- टूटा है 100 साल का घमंड, साउथ अफ्रीका को हरा कर रचा इतिहास:न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बिच 2 टेस्ट मैच की सीरीज होनी थी।जिसमे न्यूजीलैंड ने दोनों मुकाबले जीतकर इतहास रच दिया। दूसरे टेस्ट मैच को न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। कहने को तो ये एक साधारण सी सीरीज का मैच था। लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के नजरिए ये मैच बेहद खास रहा। इस मैच में जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम करीब 100 साल के सूखे को खत्म कर इतिहास रचा है। ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरा मैच जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। और अब ये क्रिकेट इतिहास मे न्यूजीलैंड की साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीत है।

Read More- Sarfaraz Khan IPL 2024- ऑक्शन में ना लेकर अब पचता रही हैं टीमें, टेस्ट में भी तेजी से रन बना कर IPL के लिए ठोकी दावेदारी

Kane Williamson 2024 :जीत के हीरो विलियमसन-

Kane Williamson 2024 :न्यूजीलैंड टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो केन विलियमसन रहे। विलियमसन के बल्ले से न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में शानदार सेंचुरी आई। विलियमसन ने नाबाद 133 रन बनाकर हैमिल्टन में एक फंसे हुए टेस्ट की चौथी पारी में न्यूजीलैंड की टीम को जीत दिला दी है। चौथी पारी में न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 269 रन पर 3 विकेट रहा। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 1931 के बाद और 17 टेस्ट सीरीज में नाकामयाब रहने के बाद न्यूजीलैंड की टीम को ये जीत मिली है। इन 17 टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम ने 13 मैच हारे और चार मैच ड्रॉ भी रहे थे।

Kane Williamson 2024 :विलियमसन-यंग की जुगलबंदी-

Kane Williamson 2024 :विलियमसन के अलावा न्यूजीलैंड की जीत में एक बड़ा हाथ विल यंग का भी रहा था। उन्होंने विलियमसन के साथ मिलकर यंग ने चौथी पारी में कुल 152 रन जोड़े। जिसमें से बेहतरीन 60 रन यंग के बल्ले से भी आए। वहीं विलियमसन की लाजवाब फॉर्म इस टेस्ट मैच में भी जारी रही और उन्होंने लगातार अपने 7वें टेस्ट मैच में 7वीं सेंचुरी लगाई। ये विलियमसन के करियर का 32वां शतक है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच में माउंट माउंगानुई में खेला गया जिसकी दोनों पारियों में भी विलियमसन के बल्ले से सेंचुरी आई थी। उस मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 281 रनों से अपने नाम किया था। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विल ओ राउरके को दूसरे टेस्ट मैच का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ये इस गेंदबाज को डेब्यू टेस्ट था और उन्होंने 9 विकेट झटके थे। वहीं विलियमसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग 11-

Tom Latham, Devon Conway, Kane Williamson, Rachin Ravindra, Will Young, Tom Blundell (wk), Glenn Phillips, Matt Henry, Tim Southee (c), Neil Wagner, William ORourke

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11-

Clyde Fortuin (wk), Neil Brand (c), Raynard van Tonder, Zubayr Hamza, David Bedingham, Keegan Petersen, Ruan de Swardt, Shaun von Berg, Dane Piedt, Tshepo Moreki, Dane Paterson

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *