Jonny Bairstow:इंग्लैंड के खिलाड़ी बेयरस्टो पांचवे टेस्ट में खड़ा कर सकते हैं 2 कीर्तिमान, पांचवा टेस्ट कल से

0
Jonny Bairstow:इंग्लैंड के खिलाड़ी बेयरस्टो पांचवे टेस्ट में खड़ा कर सकते हैं 2 कीर्तिमान, पांचवा टेस्ट कल से

Jonny Bairstow:इंग्लैंड के खिलाड़ी बेयरस्टो पांचवे टेस्ट में खड़ा कर सकते हैं 2 कीर्तिमान, पांचवा टेस्ट कल से: भारत और इंग्लैंड के बिच कल 7 मार्च को धर्मशाला में पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में कल कीर्तिमान होने वाला है। भारत के ऑल राउंडर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के खिलाड़ी Jonny Bairstow अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। दोनों ही क्रिकेटर भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के 5वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। इस तरह धर्मशाला अश्विन और Jonny Bairstow दोनों के ही करियर में सुनहरे अक्षरों से दर्ज होने जा रहा है। खासकर इंग्लिश क्रिकेटर Jonny Bairstow के करियर में। जिन्होंने करीब 150 दिन पहले धर्मशाला के ही मैदान पर अपने वनडे करियर की एक अहम उपलब्धि हासिल की थी।

Read More- Rohit Sharma 5th Test:डकेट की बेतुकी बातों का तीखा जवाब देते हुए रोहित ने क्या कह दिया ? रोहित को अचानक पंत की क्यों आई याद?

Jonny Bairstow बनाएंगे कीर्तिमान

Jonny Bairstow: इंग्लैंड के 34 साल के Jonny Bairstow उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत विकेटकीपर के तौर पर शुरू की और जल्दी ही टीम में शानदार बल्लेबाज के तौर पर जगह बना ली। बेयरस्टो ने अब तक कुल 99 टेस्ट मैचों में 36.42 की औसत से 5974 रन बनाए हैं।अगर बेयरस्टो धर्मशाला टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वे धर्मशाला में अपने 6000 रन भी पूरा कर लेंगे। उनको ये कीर्तिमान रचने के लिए धर्मशाला टेस्ट में महज 26 रन की ही दरकार है। बतादें की जॉनी बेयरस्टो ने पिछले साल 10 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ ही अपना 100वां वनडे मुकाबला खेला था। उन्होंने इस मैच में 59 गेंद पर 52 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। वर्ल्ड कप 2023 के इस मुकाबले को इंग्लैंड ने काफी आसानी से 137 रन से जीता था।

Read More- Gg Vs Rcb WPL 2 Score: आरसीबी और गुजरात का मुकाबला आज, क्या इस सीजन की पहली जीत हासिल कर पायेगी गुजरात ?

Jonny Bairstow के लिए खास होगा कल का मुकाबला

Jonny Bairstow: इस बात में कोई शक नहीं कि Jonny Bairstow चाहेंगे कि उनका 100वां टेस्ट भी 100वें वनडे की तरह ही शानदार गुजरे और यादगार रहे। पिछली बार उनके सामने बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम थी लेकिन, इस बार उनके सामने काफी बड़ी चुनौती है। बतादें की इस सीरीज में बेयरस्टो की फॉर्म खराब चल रही है। जॉनी बेयरस्टो भारत-इंग्लैंड सीरीज के पहले 4 मैच में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। इसी कारण जॉनी बेयरस्टो के फैंस को यह डर भी सता रहा था कि कहीं टीम मैनेजमेंट उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका ना दे दे। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा जताया है। और प्लेइंग 11 में उनका नाम शामिल है। देखना ये होगा की क्या कल बेयरस्टो अच्छी बल्लेबाजी कर पाएंगे?

इंग्लैंड टीम की प्लेइंग 11

Zak Crawley, Ben Duckett, Ollie Pope, Joe Root, Jonny Bairstow, Ben Stokes (c), Ben Foakes (wk), Tom Hartley, Mark Wood, James Anderson, Shoaib Bashir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *